Approval of Development Works : केंद्रीय मंत्री उइके के प्रयासों से 35 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति

By
On:
Follow Us

बैतूल और हरदा जिले में 14 सडक़ और पुलियाओं के होंगे काम

Approval of Development Worksबैतूल – बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया है कि श्री उइके के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र बैतूल और हरदा जिले में 35 करोड़ की राशि से 14 सडक़ और पुलियाओं को स्वीकृति दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व में भी मंत्री श्री उइके के प्रयासों से बैतूल जिले को 198 करोड़ से अधिक राशि के जलाशयों की सौगात मिली थी। 

इन सडक़ों, पुलियाओं का होगा निर्माण | Approval of Development Works

जारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से भेंट कर जनसुविधा की दृष्टि से निरंतर विभिन्न सडक़ों, पुलियाओं की मांग की गई थी। लोक निर्माण विभाग से जारी सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके के नामित सूचना में ग्राम डोंगरपुर से ग्राम रौंधा 3 किमी मार्ग, त्रिवेणी गौशाला से झाड़ेगांव लंबाई 1.50 किमी, ग्राम मीरापुर से ग्राम बलेगांव लंबाई – 1 किमी, मीरापुर से बलेगाव के मध्य नदी पर पुलिया निर्माण, ग्राम मीरापुर से चंदोरा की ओर लंबाई – 3 किमी, ग्राम ताइखेड़ा से ग्राम मीरापुर की ओर लंबाई – 2.50 किमी, ग्राम कुकरू से ग्राम जामुखेड़ा लंबाई – 2.50 किमी, ग्राम लोकलदरी नदी पर ब्रिज निर्माण, भीमपुर रोड से गुपतवाड़ा तक लंबाई – 3 किमी, अंधेर बावडी से ग्राम साकली तक लंबाई – 3 किमी, आमला से रमली के बीच बेल नदी पर ब्रिज निर्माण , जुवाड़ी जोड़ से ग्राम महेंद्रवाडी तक लंबाई – 3 किमी, ग्राम सल्याखेड़ी मेन सडक़ से ग्राम काकड़दा तक लंबाई – 6 किमी, ग्राम भीमपुरा से डाबिया तक लंबाई – 3.50 किमी स्वीकृत हुई है। 

मंत्री श्री उइके के कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त विधायक गणों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की विभिन्न सडक़ो के संबंध में जानकारी ली एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान,घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, हरदा के पूर्व विधायक कमल पटेल, टिमरनी पूर्व विधायक संजय शाह एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद कर क्षेत्रविकास के लिए यह महत्वपूर्ण सडक़ों की मांग की गई थी जिसकी अब स्वीकृति प्राप्त हुई है।

1 thought on “Approval of Development Works : केंद्रीय मंत्री उइके के प्रयासों से 35 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति”

Comments are closed.