Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वातावरण शुद्ध करने के साथ वास्तु दोष भी दूर करता है कपूर, यहां जानें इससे जुड़े कुछ सरल उपाय

By
On:

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कपूर को बेहद शुभ माना जाता है. पूजा पाठ के कार्यों में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि कपूर की खुशबू से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बता दें घर में कपूर की पत्तियां से निकलने वाली खुशबू घर के वातावरण को काफी हद तक प्रभावित करती है. कपूर के पौधे की उपस्थिति के कारण घर में सुख समृद्धि का आगमन भी होता है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो कपूर सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं बल्कि घर के दोष को दूर करने में भी काफी मददगार होता है. वास्तुशास्त्र में कपूर के बहुत ही खास छोटे-छोटे उपाय बताये हैं, जो कि आपके घर का वास्तुदोष तो दूर करता ही है साथ ही आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी बाहर करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कपूर के उन कारगर वास्तु उपायों के बारे मेंज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से विस्तार से जानकारी लेते हैं.

वास्‍तु दोष निवारण का सरल तरीका
अगर घर में वास्‍तु से जुड़ी कोई समस्या है, तो हर कमरे के कोनों में कपूर की एक-एक टिकिया रखें. इसके बाद जब भी यह टिकिया पूरी तरह गल जाए, उस स्थान पर एक नई टिकिया रख दें. इससे घर में वास्‍तु दोष धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा.

कपूर और घी से घर में शांति और ऊर्जा
हर सुबह और शाम, देशी घी में भिगोया हुआ कपूर जलाकर घर के सभी हिस्सों में उसकी खुशबू फैलाएं. यह प्रक्रिया वातावरण को सकारात्मक बनाती है और घर में शांति का माहौल बनाए रखती है.

रसोई में रात को लौंग-कपूर जलाने का महत्व
रात को खाना बनाने के बाद रसोई में साफ कटोरी में लौंग और कपूर जलाएं. यह उपाय घर में धन-धान्य की बरकत बनाए रखने के लिए लाभदायक माना जाता है.

रुकावटों से मुक्ति के लिए यह खास उपाय
अगर मेहनत के बावजूद भी कार्यों में सफलता नहीं मिल रही हो, तो रोजाना कपूर और लौंग को कटोरी में जलाकर पूरे घर में उसका धुआं फैलाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और काम बनने लगते हैं.

स्नान में कपूर तेल से ताजगी और सौभाग्य
स्नान के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. इससे शरीर में ताजगी बनी रहती है और वास्तु अनुसार यह भाग्य को भी उज्जवल करता है.

हर कोने में फैलाएं सकारात्मक ऊर्जा
हर दिन सुबह या शाम कपूर जलाकर उसका धुआं घर के हर कोने तक पहुंचाएं. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता बनी रहती है.

धन और समृद्धि के लिए विशेष दिशा में उपाय
घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (जिसे अग्नि कोण कहा जाता है) में प्रतिदिन शाम को कपूर जलाएं. यह उपाय आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है और समृद्धि में वृद्धि लाता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News