खबरवाणी
ग्राम पंचायत छावल में मनाया गया आनन्द उत्सव
आमला। हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार द्वारा हर पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया गांव के बुजुर्ग लोगो के साथ पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगो के साथ खेल गतिविधियां आयोजित की गई जिसमे रस्सी खीच चमच दौड़ ,कबड्डी ,आयोजित की गई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ग्राम पंचायत छावल के सरपंच राजू कापसे सचिव गजेंद्र सिकरवार प्रकाश विश्वकर्मा हाई सेकेडरी स्कूल छावल के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य किरण खोबरे प्रदीप कुमार चौकीकर दिनेश मोरले दिलीप उईके ,राजेंद्र गुजरे अखलेश प्रजापति ,मनीष हुरमाड़े दिलीप उईके राजेंद्र गुजरे उपस्थित थे एवं प्रवीण उईके द्वारा मंच संचालन किया गया एवं सरपंच एवं प्रभारी प्राचार्य द्वारा विजेताओं को ईनाम वितरित किए गए भारी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव के नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया





