Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमिताभ बच्चन ने अंबानी की कड़ी मेहनत को सराहा, शेयर की प्रेरणादायक तस्वीर

By
On:

रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के अच्छे प्रदर्शन ने अनिल अंबानी के दिन बदल दिए है. एक समय ऐसा लग रहा था कि वे शायद ही कभी अपने बुरे दौर से लौट पाएंगे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह कमबैक कर लेंगे. लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. पोस्ट में उन्होंने अनिल अंबानी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि मेहनत और लगन के सामने कोई दीवार नहीं टिक सकती.

क्यों शेयर की ये खास तस्वीर

असल में अनिल अंबानी फिटनेस फ्रीक है. और वह इसका बेहद ध्यान रखते हैं. उनके रूटीन में लंबी दूरी की जॉगिंग शामिल होती है. उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि वह सुबह की जॉगिंग में 20-25 किलोमीटर तक दौड़ते हैं. अमिताभ बच्चन का अनिल अंबानी से हमेशा से करीबी नाता रहा है. ऐसे में उन्होंने अनिल अंबानी की जॉगिंग की तस्वीर शेयर कर उनके लगातार कड़े मेहनत की याद दिलाई है.

उतार-चढ़ाव से भरा रहा कारोबारी सफर

साल 2005 में अपने भाई मुकेश अंबानी से अलग होने के बाद अनिल अंबानी ने टेलीकॉम, फाइनेंस, पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर में कदम रखा. शुरूआत में कारोबार ने तेजी से आगे बढ़ी, लेकिन धीरे-धीरे समस्याएं बढ़ती गईं और 2019 में रिलायंस कम्युनिकेशंस और 2021 में रिलायंस कैपिटल को दिवालिया घोषित करना पड़ा.

फिर से कर रहे वापसी की कोशिश

भारी आर्थिक संकट के बावजूद अनिल अंबानी ने हार नहीं मानी. अब वह अपने बेटों जय अनमोल और जय अंशुल के साथ मिलकर कंपनी को ग्रीन एनर्जी और डिफेन्स जैसे भविष्य के सेक्टर में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर जैसे ग्रुप की दो प्रमुख कंपनियां इस वापसी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. अनिल अंबानी के लिए रिलायंस पावर सबसे पहली उम्मीद बनी. उसने हाल ही में जब चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किए .रिलायंस पावर का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 199 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 125.57 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि उस पर अब कोई कर्ज नहीं बचा है. कंपनी ने पिछले 12 महीने में कर्ज 5,338 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाए हैं. इसी तरह रिलायंस इंफ्रा भी कर्ज मुक्त हो गई है. वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 3,298 करोड़ का लोन चुकाया है.

ग्रीन एनर्जी पर लगाया बड़ा दांव

अनिल अंबानी ने ग्रीन एनर्जी को भविष्य की दिशा मानते हुए इस क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है. रिलायंस एनयू एनर्जी को 350 मेगावाट सोलर पावर और 175 मेगावाट बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है. साथ ही रिलायंस एनयू सनटेक ने भारत की सबसे बड़ी सोलर और बैटरी परियोजना के लिए 25 साल का करार किया है, जिसमें 930 मेगावाट सोलर और 1860 मेगावाट घंटे की बैटरी क्षमता होगी.

रक्षा क्षेत्र में बढ़ा रहें कदम

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेन्स अब रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जर्मनी की राइनमेटल कंपनी के साथ मिलकर गोला-बारूद बनाने की फैक्ट्री तैयार की जा रही है. डील के तहत दोनों कंपनियां मिलकर तोपखाने के गोले, विस्फोटक और प्रोपेलेंट्स का प्रोडक्‍शन करेगी. जिसकी वार्षिक क्षमता 2,00,000 तोपखाने के गोले, 10,000 टन विस्फोटक और 2,000 टन प्रोपेलेंट्स उत्पादन की होगीयह धीरूभाई अंबानी डिफेन्स सिटी का हिस्सा होगी. कंपनी का लक्ष्य भारत की टॉप तीन रक्षा निर्यातक कंपनियों में शामिल होना है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News