Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्य प्रदेश में 4 दिन प्रचंड गर्मी का अलर्ट, टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस होगा पार 

By
On:

भोपाल: मध्य प्रदेश में 7 अप्रैल से तेज गर्मी शुरू हो गई है. कई शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों में तेज गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं 8, 9 और 10 अप्रैल को हीटवेव का असर प्रदेश के अन्य जिलों में व्यापक रूप से भी रहेगा. कुछ जिलों मे रातें भी गर्म रहेंगी.मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ जिलों में मंगलवार से लू चलने की संभावना जताई है. हालांकि अगले 3 से 4 दिनों में फिर सिस्टम में बदलाव हो सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में मौसम को प्रभावित करने वाले कई सिस्टम एक्टिव हैं. पड़ोसी राज्य गुजरात और राजस्थान का तापमान भी काफी अधिक है. वहां से आ रही गर्म हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई है. अभी 72 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर पहुंच सकता है.

मध्यप्रदेश में इसलिए पड़ रही तेज गर्मी
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया "मध्यप्रदेश में आने वाली हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है. रविवार को अधिकतर शहरों का तापमान इस सीजन का अधिकतम दर्ज किया गया. रतलाम, खजुराहो और नर्मदापुरम का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सोमवार और मंगलवार को भी मध्य प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. हालांकि 10 अप्रैल के बाद मौसम में आंशिक बदलाव होगा, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इन दो दिनों में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है."

13 शहरों का पारा 40 के पार
रविवार को दिन में 13 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. भोपाल में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, धार में 40.3 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, ग्वालियर में 40 डिग्री, रतलाम में 42.6 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री, दमोह में 40.4 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री, नौगांव में 40 डिग्री, सागर में 41 डिग्री और टीकमगढ़ का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
7 अप्रैल – नीमच, मंदसौर और रतलाम में हीट वेव चलने की संभावना है.
8 अप्रैल – नीमच, मंदसौर, रतलाम, गुना, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, मुरैना और भिंड में हीट वेव के अलर्ट के साथ उज्जैन, इंदौर और धार में वार्म नाइट की चेतावनी भी दी गई है.
9 अप्रैल – नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी और टीकमगढ़ में हीटवेव और रतलाम, उज्जैन, इंदौर और धार में वार्म नाइट की चेतावनी भी दी गई है.
10 अप्रैल – नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, भोपाल, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाडी, टीकमगढ़, छतरपुर और सारग में हीट वेव चलने की संभावना है.
11 अप्रैल – नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News