Ajgar Ne Sharabi Ka Kiya Shikar – शराब जो न करवाए वो काफी है ऐसे में आपने शराबियों के कई मजेदार वीडियो अभी तक देखे होंगे लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं वो एक दम अलग और खतरनाक है क्यूंकि इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक शराबी नदी में मछली पकड़ने जाता है और मछली की जगह खतरनाक अजगर को पकड़ लेता है। फिर होता ये है की अजगर गुस्से में आ कर शराबी शख्स की गर्दन बुरी तरह से जकड लेता है और वो नदी में गिर जाता पास खड़ा उसका बेटा उसे बचाने की कोशिश करते हुए भी नजर आता है।
अजगर ने गर्दन को बुरी तरह जकड़ा(Ajgar Ne Sharabi Ka Kiya Shikar)
यूं तो ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो झारखंड के गढ़वा जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजगर से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. अजगर शख्स को पूरी तरह से जकड़ लिया है. वीडियो देखकर पता चलता है कि शख्स के साथ उसका बेटा बी मौजूद है. वो भी अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रहा है.
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Ajgar Ne Sharabi Ka Kiya Shikar)
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @NarendraNeer007 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शराबी ने गलती से मछली की जगह अजगर को पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.