HometrendingAjgar Ke Sath Khilwad - शख्स के साथ पर लिपटा अजगर, धीरे...

Ajgar Ke Sath Khilwad – शख्स के साथ पर लिपटा अजगर, धीरे धीरे उसके गले तक पहुंचा, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला है   

Ajgar Ke Sath Khilwadदुनिया में सांप और वो भी कई तरह के जिनमे से चुनिंदा सांप ऐसे हैं जिनके बारे में सभी ने सुना है या जानते है जो की हैं अजगर। इस सांप को सबसे खतरनाक सिर्फ इसीलिए माना  जाता है क्यूंकि ये साप अपने से बड़े किसी भी दूसरे जानवर को सीधा निगलने की क्षमता रखता है। इस तरह के कई वीडियो अक्सर हमें सोशल मीडिया पर देखें मिल जाते है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स अजगर के साथ है और अजगर पहले तो शख्स के हाथ पर चढ़ता है और देखते ही देखते गले में लिपट जाता है। 

शख्स के साथ खेलता अजगर(Ajgar Ke Sath Khilwad

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स सांप को हाथ में लिए शख्स कुछ बातें कर रहा है. वो देखते ही देखते सांप के आधे हिस्से को गर्दन से लपेट लेता है. सांप उसकी हरकत से खुश नहीं दिखाई पड़ता है. वो उसे काटने के लिए पूरा प्रयास करता है. एक बार तो उसने पूरा मुंह ही खोल दिया. लेकिन सांपों का एक्सपर्ट होने की वजह से वो बार-बार उसके बाइट से बच जाता है.

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में हमें देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नजर नहीं आता है. इस वीडियो को nickthewrangler नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस हैंडल पर वन्य जीवों से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular