Ajgar Ka Video – नशे में धुत्त चाचा ने गले में लपेटा Ajgar सांप 

By
On:
Follow Us

जान बचाने में छूट गए पसीने 

Ajgar Ka Videoनशा इंसान से कुछ भी करा सकता है फिर चाहे उसे किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े। कई बार इनकी ऐसी हरकतें इनकी जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने नशे की हालत में अपने गले पर खतरनाक अजगर सांप को लपेट लिया और देखते ही देखते उसके गले पर आफत बन गई। 

अजगर को गले में लपेटा | Ajgar Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने खतरनाक अजगर सांप को पकड़ा और गले में लपेट लिया. शख्स इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और तमाशा करने लगा. उसकी हरकत देख मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए. वो लगातार अजगर से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नशे में डूबा शख्स लोगों को फोटो खींचने की ऑर्डर दे रहा था. शख्स की हरकत से अजगर भी गुस्से से भर गया और उसने उसकी पूरी गर्दन को शिकंजे में लेना शुरू कर दिया. मगर कुछ लोगों ने भागकर शख्स से अजगर को अलग करने का काम किया। 

वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Ka Video 

खतरनाक अजगर सांप से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर Mathrubhumi News के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को काफी ज्यादा संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। 

Source Internet