Nisha Bangre – डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर

By
On:
Follow Us

Nisha Bangre – बैतूल– डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है । हाई कोर्ट के आदेश पर सरकार को सोमवार तक निर्णय लेना था । 23 अक्टूबर की तारीख में सामान्य प्रशासन विभाग ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है । कयास लगाए जा रहे थे कि निशा बांगरे अमला विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी हो सकती थी लेकिन कल ही 23 अक्टूबर को कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बना दिया है ।

आदेश की प्रति निशा बांगरे के वकील रजत गर्ग दी गई है जिसमे मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने अपने आदेश में बताया है कि दिनांक 23 अक्टूबर, 2023 क्रमांक 2700/10715988/2023/2/ एक – श्रीमती निशा बांगरे, राप्रसे (आर आर 2018) डिप्टी कलेक्टर, जिला छतरपुर द्वारा अपने आवेदन दिनांक 12.09.2023 द्वारा त्यागपत्र स्वीकार किए जाने का निवेदन किया गया। उनके विरूद्ध प्रचलित विभागीय जांच प्रकरण में दिनांक 23.10.2023 को पृथक से आदेश जारी किया जा चुका है।

2/ राज्य शासन श्रीमती निशा बांगरे, राप्रसे (आर आर 2018 ) डिप्टी कलेक्टर, जिला छतरपुर का शासकीय सेवा से त्यागपत्र, दिनांक 23.10.2023 से स्वीकृत करता है।