Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajgar Ka Video – खतरनाक अजगर ने मुर्गी को बनाया अपना शिकार फिर फरमाता रहा आराम, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया   

By
On:

Ajgar Ka Video – आज के समय  सांप निकलने की घटनाए आम हो गई है ऐसे सांप रिहायसी इलाको में घुस जाते है और फिर किसी को भी नुक्सान पहुंचा सकते है फिर चाहे वो इंसान हो या कोई दूसरे जानवर। इन दिनों बैतूल जिले के रानीपुर से एक खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर एक मुर्गी का शिकार करके वही आराम फरमाने लगा। जब सुबह जब  रानीपुर बस स्टैंड पर स्थित सुदामा पांडे के मकान में मुर्गियों को रखने के स्थान पर एक विशालकाय अजगर मुर्गी निगलकर बैठा हुआ था घर के सदस्य जब मुर्गी खोलने के लिए मुर्गी के कमरे में पहुंचे तो वहां अजगर को देखकर डर गए

वन विभाग ने किया रेस्क्यू(Ajgar Ka Video

इसकी सूचना धीरे-धीरे पूरे बस स्टैंड पर पहुंच गई सूचना मिलते ही ग्रामीण लोग वहां एकत्रित हो गए और फिर इसकी सूचना वन विभाग के वन अधिकारी श्री सुरेश कुमार झरबड़े को दी गई सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी व चौकीदार मौके पर पहुंचकर उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे कुही के जंगल में ले जाकर छोड़ा। 

काफी विशालकाय था अजगर(Ajgar Ka Video

वन विभाग के कर्मचारी श्री सुरेश कुमार झारबडे ने बताया कि यह अजगर लगभग 8 से 10 किलो वजन का था और  इसकी उम्र लगभग 1 से डेढ़ साल की बताई जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी मेंहकार हीरा वाड़ी कुही रानीपुर सहित अन्य जगहों से अजगर रेस्क्यू कर जंगल में घर छोड़ने का काम वह पहले भी कर चुके हैं

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News