Anand Mahindra Idli ATM – आनंद महिंद्रा को भाया इडली ATM, खुद शेयर किया वीडियो  

Anand Mahindra Idli ATM – आनंद महिंद्रा आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे भारत के मशहूर उद्योगपति है। आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है वे इस प्लेटफार्म पर अपने जीवन से जुडी कई साड़ी बातें शेयर करते हैं और उन्हें जो चीज़ अलग और हटके लगती है जैसे कोई नया स्टार्टअप तो वो उसका वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करते है और उस पर अच्छा सा कैप्शन भी लिखते है।

Anand Mahindra Idli ATM

इन दिनों उनका एक नया ट्वीट सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जिसमे उनका ध्यान  इस बार बेंगलुरु में लगे इडली बॉट या इडली एटीएम (Idli ATM) ने खींचा है. इस इडली एटीएम से पैसे की तरह ही ताजी इडली निकलती हैं. सारा काम मशीन ही करती है और यह 24 घंटे सेवाएं दे सकती है. इसकी इन्‍हीं खूबियों को देखते हुए आनंद महिंद्रा का दिल इस पर आया है. वो चाहते हैं कि यह मशीन विदेश में मॉल और एयरपोर्ट पर भी लगनी चाहिए.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत से लोगों ने रोबोटिक फूड वेंडिंग मशीनें बनाने का प्रयास किया है. मान लें कि यह मशीन एफएसएसआई के मानकों को पूरा करती है और ताजी सामग्री उपलब्‍ध कराती है? तो बताओ बेंगलुरुवासियों इसका स्‍वाद कैसा है? मैं इसे वैश्विक स्‍तर पर हवाई अड्डों/मॉल्‍स में देखना पसंद करूंगा. यह एक प्रमुख ‘सांस्कृतिक’ निर्यात होगा!”

दिन-रात काम करती है मशीन(Anand Mahindra Idli ATM)

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के एक कारोबारी शरण हिरेमथ और सुरेश चंद्रशेखरन के स्टार्टअप फ्रेश हॉट रोबोटिक्स ने यह मशीन बनाई है. इस इडली एटीएम का वीडियो एक ट्विटर यूजर ने अपलोड किया था. यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस इडली मशीन से इडली मिनटों में मिल जाती है. यही नहीं, यह मशीन दिन-रात काम कर सकती है और लोगों को ताजी इडली परोस सकती है.

Source – Internet 

Leave a Comment