Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

AI Data Center: मध्य प्रदेश का पहला एआई डाटा सेंटर पीथमपुर में होंगा स्थापित 

By
On:

AI Data Center: इंदौर के पास स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में मध्य प्रदेश का पहला एआई डाटा सेंटर स्थापित होने जा रहा है। इसे मेसर्स रेकबैंक डाटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 4.8 एकड़ भूमि पर 500 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में डाटा सेंटर, एसएसडी सर्वर, क्लाउड रैक्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। वर्ष 2026 तक इस सेंटर के तैयार हो जाने से करीब 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। परंपरागत डाटा सेंटर से अलग, इस एआई डाटा सेंटर में एयर कूलिंग के बजाय लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे सर्वर अधिक प्रभावी ढंग से ठंडे रखे जा सकेंगे।

पीथमपुर का चयन


पीथमपुर क्षेत्र में उच्च क्षमता की बिजली और फाइबर केबल के माध्यम से तेज इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे एआई डाटा सेंटर को स्थापित करना आसान होगा। चेन्नई, बेंगलुरु, और मुंबई की तुलना में यहां जमीन भी सस्ती है, जो इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक निजी और एक सरकारी डाटा सेंटर हैं, और इस नए एआई डाटा सेंटर से प्रदेश का डाटा हब बनने की संभावना बढ़ेगी। यह सेंटर भारत, जापान, यूरोप और अमेरिका की कंपनियों को सेवाएं प्रदान करेगा।

प्रोजेक्ट की शुरुआत


रेकबैंक डाटा सेंटर्स के संस्थापक नरेंद्र सेन ने जानकारी दी कि बुधवार को जमीन मिलने के बाद काम भी शुरू कर दिया गया है और अगले दो वर्षों में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। इस डाटा सेंटर में सर्वर को विशेष कूलेंट में रखा जाएगा, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ाई जा सकेगी। यह सेंटर 80 मेगावाट का होगा, जिसमें पहले चरण में 20 मेगावाट क्षमता का हिस्सा शुरू किया जाएगा।

 source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News