Jio-Vi के बाद Airtel ने भी बढ़ाये मोबाइल रिचार्ज के दाम! यहाँ देखे नई रेट लिस्ट

By
On:
Follow Us

Jio-Vi के बाद Airtel ने भी बढ़ाये मोबाइल रिचार्ज के दाम! यहाँ देखे नई रेट लिस्ट, अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. Airtel ने अपने सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. ये नई दरें कल यानी 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने अपने सभी प्लान्स पर 10 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, Airtel ने अपनी अनलिमिटेड 5G सर्विस को भी किया है. अब Airtel की 5G सर्विस के अनलिमिटेड बेनिफिट्स उठाने के लिए आपको 649 रुपये खर्च करने होंगे. यानी 5G सर्विस के लिए Airtel का एंट्री लेवल प्लान अब 649 रुपये का हो गया है.

ये भी पढ़े- Gold Silver Rate: बारिश के मौसम में आई सोने के दाम में बाढ़! जाने देश के मुख्य शहरो के ताजा रेट

आइए देखें Airtel के कुछ प्रीपेड प्लान्स की नई और पुरानी कीमतों में क्या अंतर है:

पुराना प्लान (रु. में)वैलिडिटी, बेनिफिट्सनई कीमत (3 जुलाई से लागू)दाम बढ़ा (रु. में)
17928 दिन, 2GB19920
45584 दिन, 6GB50954
26528 दिन, 1GB डेली29934
29928 दिन, 1.5GB डेली34950
35928 दिन, 2.5GB डेली40950
39928 दिन, 3GB डेली44950
47956 दिन, 1.5GB डेली579100
54956 दिन, 2GB डेली649100
71984 दिन, 1.5GB डेली859140
83984 दिन, 2GB डेली979140
1,799365 दिन, 24GB1,999200
2,999365 दिन, 2GB डेली3,599600

ये भी पढ़े- और भी दमदार हुई Mahindra Scorpio-N! जोड़े गए नए फीचर्स देंगे आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव

Airtel के कुछ प्लान्स तो 20-50 रुपये महंगे हुए हैं, वहीं कुछ प्लान्स की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. अगर आप सस्ते में रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो आज का दिन ही आपका आखिरी मौका है. 3 जुलाई से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. खासकर 5G सर्विस इस्तेमाल करने वालों को अब ज्यादा किराया देना होगा.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।