Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रेमी के झगड़े के बाद युवती घर की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, धोखे से थी गुस्सा; युवक ने मिटाए सबूत

By
On:

इंदौरः जिले के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। प्रेमी से विवाद के बाद खरगोन की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे लगे तारों में उलझ जाने के कारण उसकी जान बच गई। हालांकि हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती की चीख-पुकार और आरोप साफ सुनाई दे रहे हैं।

झगड़े के बाद बढ़ा विवाद

पुलिस के अनुसार, युवती बुधवार देर रात अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची थी। वहां, दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। युवती का आरोप है कि आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है। और लंबे समय से उसे धोखा दे रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई। युवती का कहना है कि जब उसने आपत्ति जताई तो आवेश ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
 
तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

इसके बाद गुस्से में युवती तीसरी मंजिल पर गई और वहां से कूद पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान आवेश और उसके परिवार के लोग घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे थे। परिवार के सदस्य युवती को अपशब्द भी कह रहे थे।

अस्पताल पहुंचकर डिलीट किए सबूत

युवती के नीचे गिरने के बाद घबराए आवेश और उसका परिवार उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उन्होंने घटना को दबाने की कोशिश की। इस बीच आरोप है कि आवेश ने युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य सबूत डिलीट कर दिए। थोड़ी देर बाद आरोपी परिवार अस्पताल से युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। जिला संयोजक पप्पी ठाकुर युवती को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

पीड़िता के गंभीर आरोप

घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आवेश से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। पिछले चार सालों से दोनों का रिश्ता चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन वादे के मुताबिक शादी नहीं की। युवती ने पहले भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते आवेश जेल जा चुका है।

पीड़िता का आरोप है कि बाद में आवेश ने समझौते की पेशकश की और कहा कि जेल से निकलने के बाद शादी कर लेगा, लेकिन उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। इतना ही नहीं, युवती ने बताया कि 15 अगस्त को आरोपी ने उसे नशा देकर जबरन दुष्कर्म भी किया था।

पुलिस जांच में जुटी

सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सबूतों और वीडियो की जांच के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News