शाहपुर(शैलेन्द्र गुप्ता) – शाहपुर में मुखबिर सूचना मिलने पर कि इटारसी तरफ दिन के उजाले में ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी डी 8652 में गोवंश भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था ।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन मे व एस डी ओ पी महेंद्र सिंह मीणा व थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित कर सूचना की तस्दीक करने उप आरक्षक इश्तियाक अली आरक्षक प्रवेश व आरक्षक दिनेश को रवाना किया
उप आरक्षक इस्तियाक अली ने बताया कि मैन रोड पर चेक करने के दौरान एक ट्रक तेज गति से आता दिखा पीछा करने पे जो ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी डी 8652 इटारसी तरफ से तेज गति से आ रहा था।जिसे रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक ने अपनी गति को और भी तीव्र कर लिया पुलिस को देख वह हक्का-बक्का हो गया।।तभी पुलिस के द्वारा पीछा करने पे काफी मशक्कत के बाद उक्त ट्रक को निशाना डैम के आगे रोक पाए ट्रक रोकते ही ट्रक चालक व उसके दो साथी सहित खेत में भागने लगे जिन्हे दौड़कर पीछा कर पकड़ा गया।

उक्त ट्रक को चेक करने पर उसमे 45 नग गोवंश बड़ी ही बेरहमी से ठूस ठूस कर पैर मुंह बांधकर भरे हुए थे जिसे भयाबाडी की ताप्ती गौशाला में भेजा गया।
थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि आरोपियों से नाम पता पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम शाहरुख खान निवासी चंदन नगर इंदौर व साथ के व्यक्तियों ने अपना नाम आबिद खान निवासी इंदौर व अब्दुल समद निवासी सारंगपुर राजगढ़ का बताया जिन्हे गिरफ्तार कर 4,6,9, गो वंश अधिनियम व,4,6,9, कृषि उपयोग अधिनियम व 11, घा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
ट्रक को जप्त कर ट्रक में भरे गोवंश को गौशाला सुरक्षित पहुंचाया गया। बाद थाना शाहपुर में अपराध पंजीकृत कर विवेचना जारी है।
Recent Comments