Accident News: झल्लार के पास बस और टवेरा की हुई ऐसी टक्कर इस बड़ी दुर्घटना में हुई 11 से भी अधिक लोगो की खौफनाक मौत देखे मंजर

Accident News: बैतूल जिले के झल्लार थाने से 1 किलो मीटर की दूरी पर गुदगांव की तरफ देर रात 2 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया ।टवेरा में सवार सभी 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई ।फिलहाल मृतको की पहचान नही हो पाई है ।इस वक्त एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की एक बस और टवेरा की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई जिससे की टवेरा में मौजूद 11 लोगों की मौत हो गई। घटना रात के 2 बजे जा रही है और ये हादसा झल्लार और गुदगांव के बीच हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भैंसदेही की ओर जा रही बस जो की खाली होना बताया जा रहा है और अमरावती की तरफ से मजदूरों को लेकर वापस आ रही टवेरा आमने सामने से टकरा गई जिससे बताया जा रहा है की टवेरा में मौजूद सभी लोगो की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा आप तस्वीरें देख कर लगा सकते हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर 7 शवों को निकाला गया और 4 शवों को टवेरा काट कर निकालना पड़ा

Accident News:

झल्लार के पास बस और टवेरा की हुई ऐसी टक्कर Bus and Tavera collided near Jhallar

Accident News:

Accident News: झल्लार के पास बस और टवेरा की हुई ऐसी टक्कर इस बड़ी दुर्घटना में हुई 11 से भी अधिक लोगो की खौफनाक मौत देखे मंजर

Accident News:

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल की तरफ से जारही बस ओर परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी टक्कर हो गई ।घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।सूत्र बताते है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे बाकी 4 के शवो को टवेरा काट कर निकालना पड़ा है । Read Also: Mahakal Ke Karein Darshan – शुक्रवार 4 नवंबर को करें उज्जैन के राजा महाकाल के दर्शन  

Accident News:

ऐसी टक्कर इस बड़ी दुर्घटना में हुई 11 से भी अधिक लोगो की खौफनाक मौत देखे मंजर Such a collision saw the dreadful death of more than 11 people in this big accident.

Accident News:

झल्लार के पास बस और टवेरा की हुई ऐसी टक्कर Bus and Tavera collided near Jhallar

Accident News:

झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया है ।पुलिस के मुताबिक मृतको की शिनाख्त नही हो पाई है ।झल्लार पुलिस ने मृतकों को पहुंचाया पोस्ट मार्टम के लिएजानकारी के अनुसार, बस बैतूल की तरफ आ रही थी, जबकि कार मजदूरों को लेकर परतवाड़ा की ओर से आ रही थी। झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस पहुंची ही थी कि दोनों में सीधी टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 के शवों को कार को काटकर निकालना पड़ा।

Leave a Comment