उपचार कराकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे घर
Accident: बैतूल। रिश्ते में जीजा-साले सहित एक अन्य बाइक पर सवार होकर बैतूल से अपने घर शनिवार रात्रि में जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो जाने के कारण तीन की मौत हो गई। घटना बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भरकावाड़ी के पास शनिवार रात्रि 12 बजे की है। तीनों मृतक फर्नीचर बनाने का काम करते थे। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक-बाइक की हुई थी भिड़ंत
बैतूलबाजार थाने में पदस्थ एएसआई संजय सिंह ने बताया कि घटना बैतूल से करीब 13 किमी दूर चुरनी गांव का रघुनाथ पिता मुरत सरियाम (35), कृष्णा पिता चन्द्र किशोर धुर्वे (20) और विजय पिता मन्नू परपाची (35) निवासी चिचढाना बैतूल आठनेर सडक़ मार्ग से लौट रहे थे। भरकावाडी जोड़ के पास तीनों की बाइक और आयशर ट्रक की टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर हादसे में घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।उन्होंने बताया कि तीनों के शव पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिए हैं।
कारपेंटर का काम करते थे मृतक
तीनों एक साथ फर्नीचर बनाने का काम करते थे। दीपावली त्योहार के चलते वे देर रात तक काम करते रहे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से मृतक रघुनाथ की स्पलेंडर बाइक क्रमांक एमपी 48 एम 6920 बरामद की है। जबकि महाराष्ट्र पंजीकृत आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 48 जी 1592 को जब्त कर लिया गया है। पुलिस को घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जीजा के साथ चुरनी आया था विजय
चिचढाना निवासी विजय अपने चुरनी निवासी जीजा रघुनाथ के फर्नीचर बनाने का काम करने जीजा के घर आया हुआ था। तीनों फर्नीचर बनाते थे। विजय का काम अभी चिचढाना में ही चल रहा था। इस बीच जीजा से खबर मिली कि उसने गांव में बन रहे मकान के दरवाजे खिडक़ी बनाने का काम ले लिया है। इसी में हाथ बांटने विजय जीजा के घर आया था।
डॉक्टर को दिखाने के बाद हुए हादसे का शिकार
युवक मोहित ने बताया कि शनिवार विजय अपने गांव चिचढाना से जीजा के पास चुरनी आ रहा था। इसी दौरान वह बाइक से गिर पड़ा। इससे उसकी उंगलियों में चोट आ गई थी। इसे दिखाने वे सदर के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास इलाज कराने आए थे। इलाज के बाद लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। घटना से परिवार में मातम पसर गया है।