आरपीएफ के आरक्षकों की तत्परता से बची महिला की जान
बैतूल– जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही कुछ महिला यात्री के साथ हुआ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी और गिर गई आरपीएफ के आरक्षको की तत्परता से इस महिला की जान बच गई ।
बताया जा रहा है कि महिला 22352 पाटिलपुत्र एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। मंगलवार शाम 4.22 बजे जैसे ही ट्रैन बैतूल के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आई । महिला प्लेटफार्म पर उतरी थी ,इस बीच सिग्नल होने से ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हो गई। हड़बड़ाहट में महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका हाथ छूट गए और वो नीचे जा गिरी। यह देख रहे ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के 2 आरक्षकों कपिल देव झरबड़े औऱ सुनील कुमार पासवान ने तुरंत तेजी से दौड़ लगा कर महिला को खींच लिया और प्लेटफार्म, पहिये के नीचे जाने से बचा लिया।
यह नजारा जिसने भी देखा सांसे थम गई। इस बीच गार्ड ने भी आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। आरक्षकों ने महिला को उनके परिजनों को सौप दिया। इसके बाद ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हुई।आरपीएफ आरक्षको के इस सराहनीय कार्य की सभी सराहना कर रहे है ।