शख्स ने जुगाड़ से रेत के ढेर में बना डाली गर्मागर्म कॉफी, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान, सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे कई जुगाड़ तो कई अनदेखे कारनामे होते है ऐसे ही एक अनदेखे कारनामे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शख्स बिना आग जलाये कॉफ़ी बना रहा है आईये जाने इस वायरल वीडियो के बारे में…
आप सभी ने चाय/कॉफी बनते तो देखि ही होगी इसके लिए आग जलाना या गैस चालु करना पड़ता है। लेकिन आज हम एक ऐसा वीडियो लेकर आये हैं जिसमें एक बंदे ने अनोखे तरीके से कॉफी बना दी। आइए देखते हैं इस वीडियो के माध्यम से…
रेट में शख्स ने बना दी गर्मागर्म कॉफी
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक शख्स ने अनोखे तरिके से कॉफी बना दी है जिसमे एक शख्स ने एक बड़े भगोने में ढेर सारी रेत डाली हुई है, जिसे एक बराबर मात्रा में गर्म किया गया है। फिर एक भगोने में कॉफी लेकर रेट में घुमाया जाता है जिससे वह पक जाती है और उसे एक कागज़ के कप में निकाल दिया जाता है। आपने कॉफी बनाने का यह तरीका कभी नहीं देखा होगा क्योकि यह टर्किश कॉफी रम डेज़र्ट सैंड में बनाया जाता है। इस रेत में कॉफी बनाने की परंपरा काफी पुरानी है।
ये भी पढ़े- ताऊ ने अनोखे जुगाड़ से साइकिल को बना दी Hero HF Deluxe, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
देखे वीडियो-
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही यह कॉफी वायरल
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @viralhog नाम के अकॉउंट से शेयर किया है जिस पर अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक और कई सारे कमेंट्स मिल चुके है, आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपको कॉफी बनाने का तरीका कैसा लगा।
2 thoughts on “शख्स ने जुगाड़ से रेत के ढेर में बना डाली गर्मागर्म कॉफी, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान”
Comments are closed.