छिपकर फ्रिज में से आइसक्रीम खा रही थी नन्ही सी बच्ची! पकड़ी गयी तो बन गई मूर्ती, देखे वायरल वीडियो। आजकल सोशल मीडिया पर बच्चों की क्यूट हरकतों वाले वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. वैसे तो भूख लगना तो आम बात है, लेकिन जब रात के समय अचानक से भूख लग जाती है तो हम सब सबसे पहले फ्रिज खोलकर कुछ खाने की चीज ढूंढते हैं. लेकिन लगता है फ्रिज से स्वादिष्ट चीज ढूंढने का ये मामला उम्र को नहीं देखता!
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर अलग ही रंग जमा रहा विद्या बालन का भोजपुरी अंदाज! देखे वीडियो
नन्हे बच्चे का शैतानी का वीडियो
हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर @maserati_maine द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटी बच्ची आधी खुली हुई फ्रिज की शेल्फ पर खड़ी होकर चुपके से दालचीनी बन खा रही है. मजे की बात ये है कि जब उसे खाते हुए पकड़ लिया गया तो उसने बचने का एक अनोखा तरीका अपनाया.
बच्ची वहीं खड़ी रही, मानो कोई मूर्ति हो. उसे पकड़ने के लिए कोई हाथ भी लगाता है तो भी वो कोई रिएक्शन नहीं देती. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “ये नए बच्चे बहुत शैतान हो गए हैं… और फिर वो वहीं खड़ी रहेंगी जैसे अगर मैं हिल नहीं रही हूं तो आप मुझे देख नहीं पाएंगे.”
छिपकर फ्रिज में से आइसक्रीम खा रही थी नन्ही सी बच्ची! पकड़ी गयी तो बन गई मूर्ती, देखे वायरल वीडियो
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. यूजर्स ने बच्ची के पकड़े जाने के बाद उसके मजेदार रिएक्शन को खूब सराहा. एक कमेंट में लिखा गया, “उसे लगा वो अदृश्य हो गई है”, साथ में हंसने वाले इमोजी भी बनाए गए.
- एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “एक झटके में जम गई और अदृश्य हो गई!”
- एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “अगर मैं उसे नहीं देखती तो वो मुझे नहीं देखेगी (हंसने वाले इमोजी)”.
- कुछ लोगों ने तो बच्ची को “मैनक्विन चैलेंज चैंपियन” भी कह दिया.
- एक और यूजर ने लिखा, “उसने बहुत तेजी से मैनक्विन चैलेंज खेला (हंसने वाला इमोजी)”.
- वहीं कई लोगों ने खुद को उस बच्ची से जोड़ा और उन्हें अपने बचपन की याद दिला दी.
ये भी पढ़े- शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किया अतरंगी डांस! वीडियो देखकर हंसते-हंसते हो जाओगे लोट-पोट
बच्चों से जुड़े खाने के वीडियो अक्सर ही इंटरनेट का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसे ही एक प्यारे से वीडियो में एक बच्चा आइसक्रीम के डिब्बे के साथ खुशी से भागता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रही इस क्लिप में बच्चा जल्दी से फ्रिज खोलता है और आइसक्रीम का टब निकाल लेता है. जब उसकी माँ उसके पीछे दौड़ती है, तो बच्चा सोफे की तरफ भागता है. बच्चा जल्दी से डिब्बा खोलता है और आइसक्रीम में अपनी उंगली डुबो लेता है.






1 thought on “छिपकर फ्रिज में से आइसक्रीम खा रही थी नन्ही सी बच्ची! पकड़ी गयी तो बन गई मूर्ती, देखे वायरल वीडियो”
Comments are closed.