Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Detonator: रेलवे के एक कर्मचारी साबिर को किया गिरफ्तार

By
On:

रेलवे ट्रैक पर मिले फटे डेटोनेटर के मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का एक्शन 

Detonator: बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास 18 सितंबर को आर्मी की स्पेशल ट्रेन के गुजरने से पहले रेलवे ट्रैक पर मिले फटे डेटोनेटर के मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने रेलवे के एक कर्मचारी साबिर को गिरफ्तार किया है। साबिर रेलवे में मेट के पद पर कार्यरत है, जिसका काम रेलवे ट्रैक पर गश्त करना होता है। उस पर आरोप है कि उसने डेटोनेटर चोरी किए थे। यह मामला गंभीर इसलिए हो गया क्योंकि उसी समय वहां से सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन गुजरने वाली थी।

Betul News: Sorry पापा मैं हार गई,Love you papa लिख कर लाडली झूल गई फांसी पर

गिरफ्तार आरोपी को 25 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही, एक अन्य रेलवे कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। साबिर ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि घटना वाले दिन वह ड्यूटी पर नहीं था और नशे की हालत में था। इस मामले में आरपीएफ के अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि आरोपी का किसी आतंकी संगठन, खासकर सिमी से कोई संबंध है या नहीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये डेटोनेटर खतरनाक नहीं होते, बल्कि ट्रैक पर बाधाओं या धुंध/कोहरे के संकेत देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। घटना के बाद रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया और ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर रोक दिया गया।

source internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News