नारियल तेल में लगाये यह चीज! फिर करे चेहरे पर इस्तेमाल, गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा

By
On:
Follow Us

नारियल तेल में लगाये यह चीज! फिर करे चेहरे पर इस्तेमाल, गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा, आजकल भागदौड़ भरी लाइफ में अपनी स्किन की केयर सही ढंग से नहीं हो पाती है। असमय फेस पर झुर्रिया का देखना और फेस पर डार्क सर्कल होना ,इसका ये कारण ही की पोलुशन भरा वातावरण और सही ढंग खानपान नहीं होना। हमे इसे ठीक करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है।

ये भी पढ़े- जरा सी जगह में कार चलाने का ऐसा हुनर नहीं देखा आपने कही! वीडियो देख खुली की खुली रह जाएगी आपकी आंखे

डेली रात में सोते समय फेस को साफ सादा पानी से फेस को धोये। फिर उसे सूखे कपडे से पॉछ ले। इसके बाद घर पर ही बनाई गयी होम मेड रेमेडी जो तैयार की है उसे अप्लाई करना है फिर देखिये उसका असर आपका फेस कैसे ग्लोइंग करता है , और झुर्रिया कैसे दूर होती है और आपका फेस कैसे चमकने लगता है। रेमेडी को इस प्रकार से बताया गया है।

नारियल तेल और हल्दी :-

एक टेबल स्पून में नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी को मिलआकर एक पेस्ट को बनाकर तैयार कर ले। फिर उसे फेस पर अप्लाई करे। फिर उसका असर देखे है न कमाल की होममेड रेमेडी।

नारियल तेल और शहद :-

एक टेबल स्पून नारियल का तेल और एक टेबल स्पून शहद को मिलाकर फेस पर लगाने से उसका असर आपको कुछ ही दिन में देखने को मिलेगा। को देखिये कितनी असरदर रेमेडी है…..

1 thought on “नारियल तेल में लगाये यह चीज! फिर करे चेहरे पर इस्तेमाल, गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा”

Comments are closed.