Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bache ka Jugaad – खूंखार मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,

By
On:

Bache ka Jugaad – खूंखार मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Kisan ka Jugaad: जंगली जानवरो से खेत की फसल बचाने के लिए किसान ने लगया बेहतरीन जुगाड़, देखे वीडियो,

Bache ka Jugaad – खूंखार मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो, देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं। सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जो इस बात की गवाही देते नजर आते हैं। कुछ वीडियो जहां सोचने पर मजबूर कर देते हैं, वहीं कुछ वीडियो दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये मजेदार वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा शानदार देसी जुगाड़ लगाकर मछली पकड़ता नजर आ रहा है। उसने इस काम को इतने बेहतरीन जुगाड़ से किया है कि लोग उसकी जमकर तारीफ़ कर रहें है।

ये भी पढ़े – Hathi ka Video: सेल्फी ले रही थी लड़की तभी हाथी ने सूंड फेंककर कर दिया वार, देख आप भी हो जायगे हैरान,

खूंखार मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़

आसानी से मछली पकड़ने की कला हर कोई नहीं सीख पाता है। इसके लिए अभ्यास की जरूरत पड़ती है। फिर चाहे जाल बिछाकर फिशिंग करनी हो या फिर फिशिंग रॉड का इस्तेमाल कर। वीडियो में बच्चा एक लकड़ी का मशीन जैसा ढांचा लेकर आता है और उसे पानी के पास गाड़ देता है। उसके बाद वो उसके चक्कर में लगी डोरी में वो आटे की लोई बनाकर फंसा देता है और फिर उसे पानी में फेंक देता है। इसके बाद आराम से बैठकर मछली फंसने का इंतजार करने लगता है। कुछ देर बाद दो बड़ी मछलियां कांटे में फंस जाती हैं। फिर दोनों मछलियों को बच्चा झोले में डालता नजर आता है। “X” (पूर्व ट्विटर) पर इस क्लिप को ‘द फाइजन’ (@TheFigen_) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है दृढ़ संकल्प, सरलता और धैर्य से मिलती है सफलता।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bache ka Jugaad – खूंखार मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News