Hathi ka Video: सेल्फी ले रही थी लड़की तभी हाथी ने सूंड फेंककर कर दिया वार, देख आप भी हो जायगे हैरान,
Hathi ka Video: सेल्फी ले रही थी लड़की तभी हाथी ने सूंड फेंककर कर दिया वार, देख आप भी हो जायगे हैरान, हाथी, शेर, और बंदर से जुड़े वीडियो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। शेर जगह-जगह शिकार के पीछे भटकता है और बंदर हमेशा मस्ती में रहता है। हाथी तो धैर्यशील होता है, लेकिन जब उसका गुस्सा निकलता है तो धमाल मचा देता है। हाल ही में एक वीडियो आया है जिसमें कुछ लड़कियां हाथी के साथ सेल्फी लेने के इरादे से उसके पास जाती हैं, पर वहां पर मामला अचानक बिगड़ जाता है और अपनी सूंड फेंककर कर उस पर वार कर देता है.
ये भी पढ़े – Naag Nagin Ka Video: नाग-नागिन का जोड़ा था प्रेम में लीन, लेकिन शिकारियों ने ले ली जान, देखे वीडियो
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी अपने बाड़े में आराम कर रहा है, और उसके पास एक केयरटेकर भी है। इसी समय, कुछ लड़कियां उस तरफ आईं और हाथी के साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ीं। लेकिन उन्होंने हाथी से परमिशन नहीं ली थी। हाथी को शायद इससे असहजता हो गई, और जब वह लड़की के पास आया, तो उसने उसे मारा, जिससे वह गिर गई।
ये भी पढ़े – Viral Video: इंसानो की तरह बोलने वाले इस विचित्र पक्षी का वीडियो हुआ वायरल, देख सारे लोग हो गए कंफ्यूज,
सेल्फी लेना पड़ा भारी
हाथी के अचानक हमले से लड़कियों का ग्रुप दहल गया और वहां से भागने में ही भलाई समझा. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इसे wildtrails.in नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हमेशा की तरह वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. कैप्शन में फनी अंदाज में लिखा गया है, ‘बिना परमिशन के कोई फोटो नहीं.’
3 thoughts on “Hathi ka Video: सेल्फी ले रही थी लड़की तभी हाथी ने सूंड फेंककर कर दिया वार, देख आप भी हो जायगे हैरान,”
Comments are closed.