Bandar Ka Video – लखनऊ सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर, यात्रियों से भरी बस में मच गई भगदड़,
ये भी पढ़े – Optical Illusion – ट्रैन की इन तस्वीर से 10 सेकंड में 5 अंतर खोजने वाला होगा जीनियस,
Bandar Ka Video – लखनऊ सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर, यात्रियों से भरी बस में मच गई भगदड़, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगी. यह वीडियो है लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की एक बस का, जिसका इस्तेमाल यूं तो यात्री सफर के लिए करते हैं, लेकिन इन दिनों एक बंदर को इस बस में यात्रा करने का खुमार चढ़ा हुआ है, जो कभी यात्रियों से भरी सिटी बस में घुसकर लोगों को डराता नजरा आया, तो कभी किसी के ऊपर बैठकर उसका सिर सहलाते दिखाई दिया.
#लखनऊ
— bobby singh chauhan (@Bobbysingh1239_) December 11, 2023
दुबग्गा पर लखनऊ सिटी की बस में बन्दर घुसने से यात्रियों में मची अफरा तफरी
बुजुर्ग यात्री के सर पर बैठा बन्दर, बस में बैठे यात्री बस के बाहर निकले #Viral_video pic.twitter.com/ZVBMw5aQMF
ये भी पढ़े – TVS Raider 125: इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखे कीमत और फीचर्स
लखनऊ सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पहले एक बंदर एक रोडवेज बस में चढ़ जाता है और फिर एक सीट पर अपना कब्जा जमा लेता है. बंदर को बस में देखकर सफर कर रहे यात्रियों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. इस दौरान कोई बंदर से डरता नजर आ रहा है, तो कोई अपनी जान बचाकर वहां से उलटे पैर भागने में ही अपनी समझदारी समझता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बंदर एक बुजुर्ग शख्स के ऊपर बैठकर उसके बाल सहलाने लगता है. इस दौरान बुजुर्ग बिना कुछ हरकत किए चुपचाप बैठा दिखाई पड़ता है. गनीमत ये रही कि बंदर ने किसी मुसाफिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
2 thoughts on “Bandar Ka Video – लखनऊ सिटी बस के अंदर घुस गया बंदर, यात्रियों से भरी बस में मच गई भगदड़,”
Comments are closed.