इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जसिमे देखा जा रहा है की एक लड़के का केक कटवाया जा रहा है और वो लड़का कोई और नहीं एक चोर है। जब वो चोर चोरी करने आया तो मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और जब उसे पकड़ा तो उसने बताया की उसका बर्थडे है तो मोहल्ले वालों ने केक मंगवाया और उसका केक कटवाया दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसे मनाया चोर का बर्थडे
इस वीडियो में एक शख्स केक के आगे खड़े व्यक्ति का परिचय देते हुए बताता है कि आज हमारे मोहल्ले में एक चोर पकड़ा गया है और इसने हमें बताया कि इसका आज बर्थडे (Birthday) है. इसलिए आज हम इसका बर्थडे मना रहे हैं.
चोर का कटवाया केक
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने केक काटा. केक के पास चार चाबियां (Keys) और एक प्लास रखा हुआ था. चोर केक काट ही रहा था कि दूसरा शख्स केक काटकर इसे केक का बड़ा सा पीस खिलाने लगा. वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोगों को हैप्पी बर्थडे सॉन्ग (Happy Birthday Song) गाते हुए सुना जा सकता है. ये वीडियो यूजर्स को काफी एंटरटेन कर रहा है.
Source – Internet