Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bache ka Video – बच्चे ने उड़ाए लोगो के होश, टायर से हावा निकाल फुटबॉल में भरते वीडियो हुआ वायरल,

By
On:

Bache ka Video – बच्चे ने उड़ाए लोगो के होश, टायर से हावा निकाल फुटबॉल में भरते वीडियो हुआ वायरल,

ये भी पढ़े – Zomato Delivery Boy Ka Video – घोड़े पर सवार होकर खाना पहुँचते दिखा Zomato डिलीवरी बॉय, वीडियो देखे

Bache ka Video – चोर से जुड़े वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे. इनमें आपको चोरी का अलग-अलग तरीका देखने को मिला होगा. लेकिन क्या आपने ये देखा है कि कोई हवा की चोरी कर ले. नहीं देखा तो ये वीडियो आपके लिए है. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह एक लड़का कार के पहिये से हवा चोरी करने में जुट जाता है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वाकई में होश उड़ाने वाला है. इस वीडियो को देख नेटिजन्स खूब फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़े – Vivo X100 Series – धाकड़ फीचर्स के साथ Vivo की नई सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत,

कभी देखी है हवा की चोरी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे लड़का मैदान में दोस्तों संग फुटबॉल खेलने पहुंचा है. मगर एकाएक सबकी नजर फुटबॉल पर पड़ती है. उसमें हवा थी ही नहीं वो बिल्कुल पिचकी हुई थी. फिर क्या था लड़के ने आस-पास नजर दौड़ाई उसे एक कार दिखाई दी. लड़के ने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और बॉल लेकर गाड़ी के पास पहुंच गया. उसने इधर-उधर देखा और कार की पहिये से हवा चुराने लगा. देखते ही देखते उसने फुटबॉल में हवा भरी, उसे चेक किया और नजरें चुराकर वहां से चलता बना.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News