Dulhan Ke Bhai Ka Video – दूल्हे को फंसाकर छूमंतर हो गया दुल्हन का भाई,

By
On:
Follow Us

Dulhan Ke Bhai Ka Video – दूल्हे को फंसाकर छूमंतर हो गया दुल्हन का भाई,

ये भी पढ़े – Bandar Ka Video – यात्रियों से भरी सिटी बस के अंदर घुसा बंदर, देख बस में मची अफरा-तफरी,

Dulhan Ke Bhai Ka Video – शादी-ब्याह के इस सीजन में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके नाते-रिश्तेदार भी अपने अंदाज से धूम मचा रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री के साथ-साथ मंडप में की गई मस्ती के लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, शादी में किए डांस परफॉर्मेंस भी धमाल मचा रहे हैं. अभी दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसा कुछ कैमरे में कैद हो गया जिसे देखते ही लोगों की हंसी छूट रही है. वीडियो में दुल्हन का भाई अपने जीजा को फंसा देता है.

ये भी पढ़े – Dracula Parrots – क्या सच में खून पीते हैं ये तोते 

मंडप में फंस गया दूल्हा

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन फेरों के लिए बैठे हुए हैं. साथ-साथ शादी से जुड़ी तमाम जरूरी रस्में भी की जा रही हैं. मौके पर दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार भी बैठे हुए हैं. इसी बीच दुल्हन का छोटा भाई पंडितजी से कहता है, ‘मैं ये कह रहा था आप ये वचन भी ले लो कि दीदी जब सोकर उठे तो चाय जीजाजी बनाकर लाएं.’ दुल्हन के छोटे भाई के इस अंदाज को देख शादी में आएं सारे लोग हंसने लगे. यहां तक की दूल्हा और दुल्हन भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. उसकी बातों को सुनकर पंडितजी की भी हंसी निकल गई.