Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Aur Magarmach – मजे से मगरमच्छ के जबड़े में बैठा बंदर का बच्चा 

By
On:

बिना खौफ के खाता रहा खाना 

Bandar Aur Magarmachमौत के समय पर अक्सर लोग थोड़े डरे हुए और परेशान रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में इसके बिलकुल उल्ट दृश्य को देखने को मिल रहा है, जिससे देखने वाले की भी होश उड़ जाते हैं। वीडियो में एक बंदर का बच्चा मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन वो डरने की बजाय मजे से मगरमच्छ के मुंह में बैठकर उदासीनता दिखा रहा है। वीडियो में दिखता है कि बंदर बिना किसी डर के मौत से खिलवाड़ कर रहा है, जबकि वो मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ है।

बंदर को जान से ज्यादा प्यारा खाना | Bandar Aur Magarmach 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौत के गर्दनबंद होने के बावजूद बंदर को बस खाने की ही चिंता है। वह खुद मौत के बांधन में है, लेकिन उसको देखते हुए लगता है कि वह स्वतंत्रता से खाना खा रहा है। यह हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर lendra.novero नामक खाते ने साझा किया है। लोगों ने इसे देखकर अचंभित रहे हैं। इंटरनेट पर रोजाना जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन यह वीडियो वाकई हैरानीजनक है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Bandar Aur Magarmach 

सात दिन पहले साझा किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा और पसंद किया जा चुका है। वीडियो पर यूजर्स अनेक प्रकार के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News