16 मसाले डालकर इस शख्स चाय में लगया मस्त तड़का, इस चाय के आगे मक्खन भी हो गया फेल,

By
On:
Follow Us

16 मसाले डालकर इस शख्स चाय में लगया मस्त तड़का, इस चाय के आगे मक्खन भी हो गया फेल,

Video: शख्स ने 16 मसाले डालकर चाय को दिया ऐसा तड़का की मक्खन भी हो गया फेल, लोग भी हैं इसकी चुस्की के दीवाने आपने बटर वाली दाल तो जरूर खायी होगी लेकिन क्या कभी पी है बटर वाली चाय। अगर नहीं तो आज इस वायरल वीडियो को देख आपको भी पता चल जाएगी चाय की दीवानगी। इस वायरल वीडियो में चाय का स्वाद बता रहा शख्स का अजीब तरीका आपको भी चाय की याद दिला देगा।

ये भी पढ़े – Apple Festive Season Sale आज से हुई शुरू, सस्ते में iPhone खरीदने जा सुनेहरा मौका,

16 मसाले डालकर दिया मस्त तड़का

हाल ही में वायरल इस वीडियो में शख्स इस चाय को बनाने में दूध, चीनी, चाय की पत्ती के अलावा अमूल बटर और बादाम सहित 16 मसाले डालने का दावा कर रहा है। इस अतरंगी चाय को बनाने का अंदाज देखकर सभी के मुंह में पानी आ रहा है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले गर्म पतीले में बहुत सारा मक्खन डाल दिया जाता है और फिर दूध और गुलाब की पत्तियां डाली जाती हैं। इस बीच चायपत्ती और चीनी डालने के बाद इसमें बादाम भी मिलाए जाते हैं। उसके बाद इसे कुछ देर उबालकर ये अनोखी चाय तैयार की जाती है।

https://youtu.be/d9eiGjvc-x0

ये भी पढ़े – Tata Safari facelift खरीदने से पहले जाने ये 5 बड़ी बातें, कही बाद में परेशान ना होना पड़े,

लोगों ने की गजब तारीफ़

हमारे देश में कई चाय लवर्स हैं जिनको चाय की ऐसी लत है जो कभी छूटती ही नहीं है। वायरल वीडियो में इस चाय को देखकर वो भी इस अनोखी चाय के दीवाने हो गए हैं जिस कारण इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल किया जा रहा है मक्खन वाली चाय का लुफ्त उठाने के लिए सभी बेताब हैं।