कंपनी के CEO ने ट्वीट कर कह दिया हमारा इससे कोई…
Zomato Delivery Girl – फ़ूड डिलेवर करने वाली कंपनी जोमाटो के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं इसके कर्मचारी आप लोगों तक कड़ी मेहनत और दौड़ भाग करके खाना पहुंचाते हैं। मगर इन दिनों Zomato डिलेवरी गर्ल का गेटअप लिए एक लड़की खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार है उसने Zomato डिलेवरी गर्ल वाले कपड़े पहने हुए हैं इसके अलावा उसने बैग भी रखा हुआ है तो क्या ये Zomato डिलेवरी गर्ल है? यी सवाल सभी के मन में आया। और जिसने भी इस खूबसूरत लड़की को देखा उसकी निगाहें इसी पर टिकी रह गईं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Aur Bhains Ka Video – अकेला समझ शेरनियों ने किया हमला मगर पलट गया पासा
डिलिवरी गर्ल ? | Zomato Delivery Girl
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की जोमैटो-ब्रांडेड जर्सी और हाफ जींस पहने हुए यामाहा आर15 की सवारी कर रही है। वीडियो में, वह ट्रैफिक में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हुई दिखाई देती है. लोग उसे ही घूर रहे होते हैं. हालांकि, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि यह रिपोर्ट सही नहीं है. लड़की की कंपनी के लिए काम करने की कोई भी जानकारी नहीं है. वीडियो को कई लाइक्स मिले और कमेंट्स के साथ 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
Hey! We had absolutely nothing to do with this.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 17, 2023
We don’t endorse helmet-less biking. Also, we don’t have a “Indore Marketing Head”.
This seems to be someone just “free-riding” on our brand. Having said that, there’s nothing wrong with women delivering food – we have hundreds… https://t.co/xxNPU7vU8L
वायरल हो रहा है वीडियो | Zomato Delivery Girl
इस वीडियो को एक प्लेटफॉर्म पर राजीव मेहता नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसे रीट्वीट करते हुए Zomato कंपनी ने CEO दीपिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि यह रिपोर्ट सही नहीं है. लड़की की कंपनी के लिए काम करने की कोई भी जानकारी नहीं है। इस वीडियो पर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलीं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugad Wali Bike – लगाया ऐसा इंजीनियर दिमाग पानी पर चलने लगी Bike