Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BJP और TMC पार्षदों के बीच नगर निगम में छिड़ा युद्ध, देखें ये Video,

By
On:

BPJ and TMC Councilors Fight – कोलकाता नगर निगर के मासिक अधिवेशन के दौरान सवाल पूछे जाने को लेकर बीजेपी पार्षद और टीएमसी पार्षद आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प तक हो गई। हंगामे को देख चेयरपर्सन माला रॉय सत्र कक्ष से बाहर निकलकर चली गईं। हांलाकि बाद में वह पार्षदों के अनुरोध पर वापस लौटीं। पहले को चेयरपर्सन ने मासिक सत्र को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था लेकिन जब हालत सामान्य हुए तो फिर से सत्र को शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़े – चलती बाइक पर लड़के ने किया लड़की को Kiss, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई,

जानकारी के मुताबिक, मामला तब गंभीर हो गया जब विपक्ष की तरफ से कोई भी सवाल नहीं आया। इस पर चेयरपर्सन ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि विपक्ष की तरफ से कोई भी सवाल नहीं आया। इस पर TMC पार्षद फिरहाद हकीम ने कहा कि हालत अब ऐसी हो गई है कि कोई सवाल तक भी नहीं आ रहे हैं। इसी पर बीजेपी के पार्षद नाराज हो गए और दोनों पार्टियों के पार्षद आपस में भिड़ गए। वहीं, भाजपा पार्षद सजल घोष ने चेयरपर्सन की बातों का विरोध करते हुए कहा कि क्या यहां पर विपक्ष को सवाल करने दिया जाता है। क्या यहां विपक्ष की आवाज का कोई महत्व है? जो आप सवाल पूछने को कह रही हैं।

यह भी पढ़े – Viral Video : कार पर चढ़कर स्‍टंट करना पड़ा भारी! और जुर्माना भी किया गया वसुल।

हंगामे को लेकर भाजपा पार्षद सजल घोष ने कहा कि एक महीने पहले हम एक प्रस्ताव लाए थे। उस दिन MMIC नहीं थे…इस विषय पर हमारे मेयर जो OSD भी हैं उनके खिलाफ अभियोग हुआ है और CMO को भी शिकायत की है। आज मेयर और चेयरमेन के सामने हमपर हमला किया गया। टीएमसी के लोगों ने हम पर हमला किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “BJP और TMC पार्षदों के बीच नगर निगम में छिड़ा युद्ध, देखें ये Video,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News