Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ka Dance – स्पीकर में बज रहे गाने पर Saanp का डांस 

By
On:

म्यूजिक की बीट पर सांप के शानदार मूव्स 

साँपों से जुड़े कई वीडियो आपने जरूर देखे होंगे जिनमे से आपने नागिन डांस भी भी जरूर देखा होगा जहाँ सपेरा अपनी बीन से धुन बजा कर सांप को बस में कर लेते हैं। साँपों से जुड़े ऐसे कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन क्या कभी आपने एक सांप को असलियत में डांस करते हुए देखा है अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमे आपको एक सांप म्यूजिक के बीट पर शानदार मूव्स करते हुए नजर आ रहा है।

सांप का डांस हुआ वायरल | Saanp Ka Dance 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक लकड़ी की टेबल पर एक ब्लूटूथ स्पीकर रखा है. स्पीकर के पास ही एक पतला और लंबा सा सांप बैठा है. स्पीकर पर रॉक म्यूजिक बज रहा है. सांप स्पीकर के पास ध्यान लगाता है और जैसे ही म्यूजिक सुनता है वो झूमने लगता है. कुछ देर बाद वो अपने शरीर को मोड़कर तेजी से हिलने लगता है. और इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Dance 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kohtshoww नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Saanp Ka Dance – स्पीकर में बज रहे गाने पर Saanp का डांस ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News