Tendue Aur Sher Ka Video – आराम कर रहे तेंदुए पर झपटा बब्बर शेर 

By
On:
Follow Us

बाद में दोनों आपस में बुरी तरह भिड़े 

Tendue Aur Sher Ka Videoजंगल में ऐसे तो कई जानवर रहते हैं लेकिन उन सभी के बीच बब्बर शेर ही एक मात्र ऐसा जानवर है जो अपनी ताकत से पूरे जंगल का राजा होता है। लेकिन जब कभी भी बब्बर शेर की किसी भी जानवर से भिड़ंत होती है तो वो काफी खतरनाक होती है।

एक ऐसी ही भीषण लड़ाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक तेंदुआ आराम से सो रहा है और तभी उसके पास बब्बर शेर पहुँच जाता है और उस पर हमला बोल देता है। बब्बर शेर को देखते ही तेंदुआ भी उस पर हावी होने की कोशिश करता है।  

तेंदुए पर किया शेर ने हमला | Tendue Aur Sher Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में किसी जगह पर तेंदुआ बड़े आराम से नींद के मजे ले रहा होता है. उसके आस-पास क्या होता है उसे इस बात की भी खबर नहीं होती है. देखते ही देखते जंगल का राजा शेर तेंदुए के पास पहुंच जाता है. फिर मौका देखकर वो उस पर अटैक कर देता है |

तेंदुआ भी इस दौरान नींद से जाग जाता है और और वो शेर पर पलटवार कर देता है. लेकिन शेर के आगे उसकी एक नहीं चलती है. शेर की मार से तेंदुआ एक दम सहम जाता है और मौका मिलते ही भाग निकलता है. जंगल का यह नजारा खूब वायरल हो रहा है। 

वायरल हुआ वीडियो | Tendue Aur Sher Ka Video 

शेर और तेंदुए की लड़ाई से जुड़ा यह नजारा discoverywildanimalnat नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब तेंदुआ शेर हो रहा था तभी शेर ने अचानक हमला बोल दिया.’ वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment