Hero Maxi Scooter: कुछ दिनों पहले ही हीरो ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक Hero Xtreme 160 4V को लांच किया था। वही साल के अंत में कंपनियां एक नई स्पोर्ट्स बाइक हीरो करिज्मा को भी लॉन्च कर सकती है। यह दिखाता है कि हीरो अब प्रीमियम सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है। लेकिन प्रीमियम सेगमेंट में सिर्फ बाइक्स ही नहीं आती है यहां आपको कई शानदार स्कूटर्स भी देखने को मिलते हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। जल्दी स्कूटर सेगमेंट में हमें Hero Maxi Scooter देखने को मिलेगा। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की स्कूटर होने वाली है।
- यह भी पढ़े – Bajaj Electric Bike – बजाज लॉन्च करेगी अपनी सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है फीचर्स,
अब इस मैक्सी स्कूटर की एक तस्वीर लीक हुई है। यह टेस्टिंग के दौरान ली गई है जिसमें इसे कैमोफ्लैज में ढका हुआ दिखाया गया है। लेकिन इसमें भी हमें इसके शार्प टन इंडिकेटर्स, फ्लैट हेड लाइट और कर्वी डिजाइन देखने को मिल जाता है। बात करें इसके फीचर्स की तो इस में इग्निशन अलर्ट, एसओएस अलर्ट, क्रैश सेंसर, टॉपल अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी रिमूवल अलर्ट, जिओ फैंस अलर्ट, रिमोट इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hero Maxi Scooter के स्पेसिफिकेशन और कीमत
Hero Maxi एक प्रीमियम मैक्सी स्कूटर होने वाला है इसलिए इसमें आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि इसमें हीरो एक्सट्रीम 160 4V वाला एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 15 एचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका सीधा मुकाबला यामाहा एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) से होगा जो अपने सेगमेंट में काफी अच्छा परफॉर्म करती है। इसका स्टॉक आते ही खाली हो जाता है। स्कूटर की भारत में कीमत ₹1,45,000 है। लेकिन हीरो मैक्सी सिर्फ ₹1,20,000 की शुरुआती कीमत पर लांच होगी। इस कीमत पर आकर यह यामहा को घर बैठा सकती है।