Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – घर से घूमने निकले दो दोस्त लापता

By
On:

कार से निकले थे दोनों खाना खाने, मोबाइल भी बंद

Betul Newsबैतूल शहर के दो युवक 25 जून की रात से लापता हैं। इनके लापता होने से परिजनों चिंतित हैं। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही है लेकिन दोनों के मोबाइल बंद होने से इनकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है। दोनों युवक आपस में अच्छे दोस्त हैं।

पुलिस निकाल रही सीडीआर | Betul News

परिजनों ने दोनों युवकों के अचानक लापता हो जाने पर गंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। गंज पुलिस द्वारा दोनों युवकों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलापुर निवासी राहुल शर्मा उम्र 32 साल जो कि एयू बैंक के मैनेजर ऋषि शर्मा के भाई हैं। वहीं पटवारी कालोनी निवासी डॉ. हरिप्रसाद तिवारी के पुत्र नितिन तिवारी उम्र 24 साल दोनों के लापता होने की शिकायत गंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

कार से निकले हैं दोनों

गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि नितिन तिवारी जो कि गोवा, बैंगलुरु और भोपाल में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ले चुका है। वह 25 जून की शाम को बैंगलुरू से अपने घर वापस आया था। रात में नितिन अपनी माँ से यह बोलकर निकला कि वह अपने दोस्त के साथ खाना खाने जा रहा है और बाईक से गया था। इसके बाद जब नितिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को पता चला कि वह राहुल शर्मा के साथ खाना गया था। नितिन की बाईक किसी के घर पर छोडक़र दोनों राहुल की कार से निकले हैं।

सदर की मिली है आखरी लोकेशन | Betul News

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के मोबाइल बंद हो गई है और उनकी आखरी लोकेशन सदर की बताई जा रही है। इसके अलावा जिस कार से गए हैं उसके नंबर से पता करने से पता चला है कि कार सोनाघाटी तरफ निकली थी। फिलहाल पुलिस सीडीआर का इंतजार कर रही है। आखरी बार किससे बात हुई है उसी से कोई सुराग मिल सकता है।

सोशल मीडिया पर मांग रहे मदद

राहुल शर्मा एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं और डेढ़ माह पहले ही उनकी नितिन तिवारी से दोस्ती हुई थी। दोनों के लापता होने से तिवारी परिवार और शर्मा परिवार के शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इनको तलाश करने में मदद मांगी है। इसके अलावा नंबर दिया गया है कि अगर कहीं इनकी कार दिखे या यह दोनों दिखे तो उनकी सूचना उनके मोबाइल नंबर 9301109677, 9575640565, 8989832496 पर दी जाए।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News – घर से घूमने निकले दो दोस्त लापता”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News