Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hero 350cc Bike – Hunter को पीछे छोड़ेगी Hero की ये बाइक  

By
On:

भारतीय बाजार में आयेगी Hero की पहली 350CC की बाइक  

Hero 350cc BikeHero First 350cc Bike Hero ऐसी कंपनी है जो भारतीय बाजार में लम्बे समय से अपना दबदबा कायम किए हुए है। हीरो की बाइक काफी किफायती होती हैं इसीलिए इनके ग्राहक काफी ज्यादा हैं लेकिन आज कल के युवाओं की बढ़ती पसंद को देखते हुए Hero कंपनी ने भी अपना रुख 350CC की बाइक के ओर मोड़ने का मन बना लिया है।

क्यूंकि सभी को आज कल स्पोर्ट्स बाइक ज्यादा लुभा रहीं है। और हैवी इंजन के मार्केट में अभी चुनिंदा कंपनियां ही हैं लेकिन अब उनको टक्कर देने लिए Hero भी अपनी 350cc बाइक के साथ तैयार है। अगर देखा जाए तो कंपनी के इस फैसले से क्रूज़र बाइक खरीदना सस्ता हो जाएगा।   

लगातार बढ़ रही है क्रूज़र बाइक की डिमांड | Hero 350cc Bike 

अगर देखा जाए तो इन दिनों भारत में भी क्रूज़र बाइक की डिमांड लगातार बढ़ रही है और कई दूसरी कंपनियां धड़ा धड़ इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही है , ऐसे में अब हीरो भी अपनी नई 350 सीसी वाली क्रूजर बाइक को लॉन्च करने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में ज्यादा पावर वाली बाइक की डिमांड बढ़ी है और ज्यादातर बाइक बनाने वाली कंपनियों ने 350सीसी बाइक को लॉन्च भी कर दिया है।

बाइक पर काम कर रही है कंपनी 

ऐसे तो अब तक Hero MotoCorp ने 350cc के सेगमेंट में कोई गाड़ी लांच नहीं की है।  रिपोर्ट की मानें तो Hero अपनी 350 सीसी वाली बाइक पर काम कर रही है। इस बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप भी बना लिया है। माना जा रहा है की इस बाइक को भारत में दिवाली के अवसर पर कंपनी पेश कर सकती है।

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स | Hero 350cc Bike 

अगर हम बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो वैसे तो अभी तक इस बाइक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ये माना जा रहा है की इस बाइक को नवंबर में दिवाली के अवसर पर लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले है।

रिपोर्ट की मानें तो हीरो इश बाइक को भी कम कीमत में लॉन्च करना चाहती है। जिससे की आम लोग भी क्रूजर बाइक का मजा ले सके, इसको देखते हुए बाइक में नए फीचर्स को जोड़ा तो जा सकता है। लेकिन ज्यादा फीचर्स नहीं दिया जाएगा।

इन बाइक्स को सीढ़ी टक्कर 

अगर आने वाले समय में ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हुई तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान होंडा हों और रॉयल एनफील्ड को होगा। बता दें इस बाइक का सीधा टक्कर Honda CB350, Bullet Classic 350, Hunter 350, Bajaj Dominor जैसी बाइक्स से होगा। तो अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑपशन हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें की इस बाइक को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Hero 350cc Bike – Hunter को पीछे छोड़ेगी Hero की ये बाइक  ”

  1. Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenKrypto-Casino

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News