Saanp Ka Video – पृथ्वी के बाहर की दुनिया जिसे हम अंतरिक्ष कहते हैं उसमे भी ऐसी खगोलीय घटनाए होती रहती हैं जो काफी हैरान करने वाली होती हैं जिसे देख कर या सुन यकीन नहीं कर पाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की सूरज की सतह पर बहुत तेजी से कुछ सांप की तरह रेंग रहा है। इसे देख कर सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों का तो यही कहना है की सूरज की सतह पर सांप रेंग रहा है। अब इसकी पूरी सच्चाई क्या है उसे जानने से पहले आप हैरान करने वाला ये वीडियो जरूर देख लें।
सूरज की सतह के अंदर सांप(Saanp Ka Video)
वायरल वीडियो में सूरज के सतह पर दिखाई देने वाला सांप दरअसल बड़े सौर विस्फोट से निकलने वाली सौर लहर है, जो सांप की तरह नजर आ रही है, इसे यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साइंटिस्टों द्वारा सर्पेंट इनसाइट सन का नाम दिया गया है. इस वीडियो पर आप गौर करेंगे तो आपको सूरज के अंदर सांप की आकृति दौड़ती हुई नजर आएगी. इस वीडियो को सोलर ऑर्बिटर ने बीते 5 सितंबर को शूट किया था.
सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म यूट्यूब पर आया वीडियो(Saanp Ka Video)
चंद सेकेंड के इस दुर्लभ वीडियो को European Space Agency, ESA के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. कुछ ही हफ्तों में इसे एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarocasino slot machine