Urfi javed New Viral Video – उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उनके चर्चे हर कई चलते रहते हैं उनके सुर्ख़ियों मे रहने की एक ही वजह है और वो है उनका फैशन सेंस वे अक्सर अलग तरह जे डिज़ाइनर कपडे पहन कर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कई बार उनके अपने इस अंदाज के कारण ट्रोल भी होना पड़ता है। लेकिन इन दिनों उर्फी के पहनावे को लेकर हिंदुस्तानी भाउ ने उन्हें वीडियो जारी करते हुए समझाया है और उर्फी ने भी सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भौ को जवाब दिया है। Read This Also – Krushi Upaj Mandi – टोकन से सिर्फ 15 हजार क्विंटल खरीदी जाएगी मक्का
इस चलते विवाद के बीच उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए ऑउटफिट में फोटो शेयर की है जिसमे उन्होंने ट्रेडिशनल कपडे पहने हुए हैं और अपना सर ढक रखा है। जिसे देख कर सभी हैरान है और अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर इस पोस्ट को हिंदुस्तानी भाउ और उर्फी के विवाद से जोड़ कर भी देख रहे हैं की उर्फी भाउ से डर गईं हैं! अब इसके पीछे कितनी सच्चाई है ये तो लोग ही जाने।Read This Also – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा की व्यवस्था बनाने में जुटे आशु-योगी
उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें पूरे कपड़ों में देखकर लोग हैरान होते हैं। ऐसे कुछ ही मौके होते हैं जब उर्फी ट्रडिशनल आउटफिट्स में दिखाई दें। अब कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्फी ने कुर्ता पहना है, उनके सिर पर दुपट्टा है और वह शर्माती दिख रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। इस पर एक फॉलोअर ने कमेंट किया है, देखा भाऊ का कमाल। हिला डाला उर्फी डर गई और कपड़े पहन आई पूरे। एक और कमेंट है, माशाअल्लाह आप ऐसे बहुत प्यारी लग रही हैं।Read This Also – नई कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बदले जाएंगे नियम, 7500 पदों पर भर्ती
इस नए अवतार की हो रही है तारीफ(Urfi javed New Viral Video)
एक और फॉलोअर ने उर्फी के लिए लिखा है, आज पहला कमेंट कर रही हूं लेकिन लुक माशाअल्लाह। एक और कमेंट है, पहली बार अच्छी लग रही हो। एक यूजर ने लिखा है, ये कब हो गया, बदलाव कैसे। एक कमेंट है, सूरज उलटी दिशा में निकला है। एक ने लिखा है, तबीयत तो ठीक है या हिंदुस्तानी भाऊ का कमाल है।