HometrendingPandit Pradeep Mishra Ji - कथा की व्यवस्था बनाने में जुटे आशु-योगी

Pandit Pradeep Mishra Ji – कथा की व्यवस्था बनाने में जुटे आशु-योगी

बोली रश्मि बाथरे किलेदार परिवार के सहयोग बिना संभव नहीं था आयोजन

बैतूल – Pandit Pradeep Mishra Ji – प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा आगामी दिसम्बर माह में होने जा रही है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर आयोजक पिछले लंबे समय से जुटे हुए हैं। खास बात यह है कि इस बड़े आयोजन की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। इनमें किलेदार परिवार के युवा अमरसिंह आशु किलेदार आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। वहीं खण्डेलवाल परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा योगी खण्डेलवाल भी इस आयोजन की व्यवस्थाओं में बढ़चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।

Read This Alsoप्रदेश में होने वाली MPPSC की परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, 4.5 लाख उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

व्यवस्थाओं के साथ-साथ श्री खण्डेलवाल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। किसी भी आयोजन में प्रचार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और इस महत्वपूर्ण भूमिका में योगी खण्डेलवाल का विशेष योगदान है।

भोले के रूप में आए आशु भैया(Pandit Pradeep Mishra Ji)

व्यास पीठ से पं. प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा में बोलते हैं कि अगर सच्चे मन से भोलेनाथ को याद करोगे तो वो स्वयं आपकी मदद के लिए आ जाएंगे। ऐसा ही अनुभव आयोजन से जुड़ी रश्मि बाथरे ने सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा में बताया कि हम पहले इस आयोजन को छोटे स्वरूप में देख रहे थे। लेकिन परिस्थितियां बदल गई और 2 साल पहले की स्थिति अब नहीं रही है। अब पं. प्रदीप मिश्रा की की प्रसिद्धि भी अत्यधिक बढ़ गई है जिससे इस कार्यक्रम आज भव्य स्वरूप में करना मेरे बस की बात नहीं थी।

Read This Also देखें वीडियो – गाड़ी के टायर से फन फैला कर निकला खतरनाक कोबरा, जिसने भी देखा हो गया हैरान

श्रीमती बाथरे ने भावुक होकर कहा कि एक तरह मन बैठ गया था कि अब यह आयोजन नहीं हो सकेगा। लेकिन पं. प्रदीप मिश्रा की मैंने कथा में सुना था कि भोले भगवान हमेशा मदद करने के लिए आते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। माँ ताप्ती की कृपा से भोलेनाथ के रूप में आशु भैय्या और पूरा किलेदार परिवार आ खड़ा हुआ और कहा कि आप बिल्कुल चिंता ना करें पूरा कार्यक्रम भव्य स्वरूप में होगा। मैंने यह महसूस किया है कि माँ ताप्ती कृपा और भोलेनाथ के रूप में सामने आए आशु भैया की वजह से ही यह कार्यक्रम हो पा रहा है।

32 समितियों सहित 800 रजिस्ट्रेशन(Pandit Pradeep Mishra Ji)

किलेदार गार्डन में दिसम्बर माह में होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक कथा में सेवा कार्य करने के लिए 32 सामाजिक संगठनों और 800 लोगों ने व्यक्तिगत रूप से अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। मीडिया प्रभारी योगी खण्डेलवाल ने बताया कि भूमिपूजन के दिन से ही रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो गया है।

Read This Alsoपं प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर एक्शन में प्रशासन,अफसरों ने किया स्थल निरीक्षण

कार्यक्रम में पंडाल में आवास व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, भोजन शाला, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई के लिए स्वच्छता व्यवस्था, कार्यालय व्यवस्था, दुकान व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए सेवा कार्य करने के लिए व्यक्तिगत और सामाजिक संगठन संगठन आगे आ रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी तक 800 लोगों ने सेवा के लिए अपना पंजीयन करवा लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular