Mouny Roy: हाल ही में मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख कर फैंस महदोश हो रहे हैं. आप भी मौनी की नई फोटोज को देख खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे.सोशल मीडिया पर मौनी की ये नई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. मौनी ने ऑरेंज कलर की कटआउट ड्रेस पहनी हुई थी. इस बैकलेस ड्रेस में मौनी की कातिलाना अदाएं देखने लायक हैं.मौनी रॉय का ये हॉट सिजलिंग अवतार उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. यही कारण है कि लोग लगातार उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं.खैर, बात करें मौनी रॉय के लुक की तो ग्लोसी मेकअप, रेड लिप्स, बंधे बाल और गोल्डन जूलरी के साथ अपने इस बोल्ड लुक को पूरा किया था.
शादी के बाद Mouny Roy ने हर तरफ से खुली ड्रेस पहन कर करवाया Bold फोटोशूट After marriage, Mouny Roy got a bold photoshoot done wearing an open dress from all sides

शादी के बाद Mouny Roy ने हर तरफ से खुली ड्रेस पहन कर करवाया Bold फोटोशूट, ससुराल वालो का रिएक्शन देख मौनी ने दिखाया नागिन रूप
मौनी रॉय के लुक का हाइलाइट रहे उनके पैर. दरअसल, उन्होंने अपने पैरों को अलग तरह की एक्सेसरीज के साथ सजाया था. गोल्डन चूढ़ी जैसे स्टाइल को उन्होंने अपने पैरों में पहना था. कुल मिलाकर मौनी का ये नया अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. कुछ ही देर में मौनी की इन तस्वीरों को लगभग 19 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा बात करें मौनी के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में लोग मौनी के किरदार ‘जुनून’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.टीवी एक्ट्रेस मौनी राॅय इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। मल्टीस्टारर ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करती नजर आ रही है। इस फिल्म में मौनी में भले ही मौनी ने जुनून का निगेटिव रोल प्ले किया हो, लेकिन फैंस ने उनके अभिनय को काफी सराहा है। फिल्म रिलीज होते ही मौनी राॅय अपनी पति सूरज नांबियार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में वो पति संग मालदीव में वेकेशन मनाती नजर आईं थी। वहीं इसी बीच एक बार फिर से मौनी का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट चर्चा में हैं। इन तस्वीरों से लोगों की नजरें हटने का नाम ही ले रही हैं। यहां देखें तस्वीरे
ससुराल वालो का रिएक्शन देख मौनी ने दिखाया नागिन रूप Seeing the reaction of the in-laws, Mouni showed the serpent form

शादी के बाद Mouny Roy ने हर तरफ से खुली ड्रेस पहन कर करवाया Bold फोटोशूट After marriage, Mouny Roy got a bold photoshoot done wearing an open dress from all sides
मौनी के लुक पर फिदा हुए फैंस Fans were blown away by Mouni’s look
मौनी राॅय ने एक बार फिर से अपने बोल्ड फोटोशूट से हर किसी को दीवाना बनाया है। मौनी ने एक बार फिर से बोल्ड फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि मौनी ने केसरिया रंग की एक ऐसी ड्रेस पहनी है, जो हर तरफ से ओपन है। इसके साथ ही उन्होंने पैरों में गोल्डन कलर की एक ऐसी फुटवियर पहनी है, जिसमें ढेर सारी डेरियां हैं। ये काफी अलग लुक दे रहा है। वहीं उनका गोल्डन मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। फोटोशूट में मौनी अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रही हैं। उनकी ये तस्वीरें अब तक काफी वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। कमेंट कर यूजर्स उन्हें हाॅट, बोल्ड और गाॅर्जियस बता रहे हैं।