संविदा शिक्षको: राज्य के संविदा कर्मियों के लिए दीवाली सरकार नायाब तोहफा देने वाली। संविदा कर्मियों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और कुछ हो ही नहीं सकती है। बताते चलें कि हर इंसान की इस जीवन में एक ही दिली तमन्ना होती है कि वह अपने शुरूआती दौर में अच्छी पढ़ाई लिखाई कर ले, पढ़ाई पूरी होेने के बाद फिर यह तमन्ना रहती है कि उसे एक अच्छी खासी नियमित नौकरी मिल जाये। तो लाइफ सेट हो गई। इस ख्वाब को पूरा करने के लिए हर बच्चा दिन रात एक करके पढ़ाई करता है। कुछ लोगों को सफलता मिल जाती है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफलता नहीं मिलती है और उन्हें फिर कहीं संविदा प्रक्रिया के अनुसार अस्थाई नौकरी करनी पढ़ती है।
संविदा शिक्षको की हुई बल्ले बल्ले सरकार दीवाली पर देगी नायब तोहफा The government will give a wonderful gift on Diwali by contract teachers

संविदा शिक्षको की हुई बल्ले बल्ले सरकार दीवाली पर देगी नायब तोहफा जिसकी उम्मीद सपने में भी नहीं की जा सकती,बस शिक्षको को करना होगा ये काम
लेकिन इस नौकरी में अनेक प्रकार की रिस्क रहती है कि कहीं उसे उसकी संस्था उसे नौकरी से ना निकाल दे। अगर ऐसे में सरकार द्वारा कोई आदेश आ जाये कि सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जा रहा है तो इससे बड़ी खुशी की बात संविदा कर्मचारियों को और कुछ हो ही नहीं सकती है। तो हां ये खुशी की बात उन संविदा कर्मचारियों के लिए है जो ओडिशा राज्य में नौकरी कर रहे हैं क्योंकि वहां की सरकार उन्हें दीवाली तोहफा देते हुये नियमित कर रही है। संविदा कर्मियों की बल्ले-बल्ले! सरकार दीवाली पर दे रही नायाब तोहफा, खिल उठेगी पूरी जिंदगी।
जिसकी उम्मीद सपने में भी नहीं की जा सकती What can’t even be expected in a dream

बस शिक्षको को करना होगा ये काम Just teachers have to do this work
Regularization Latest Update: ओडिशा सरकार दीवाली पर दे रही संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा
जानकारी के अनुसार बता दें कि ओडिशा राज्य में नौकरी कर रहे संविदा कर्मियों के लिये यह बहुत ही खुशी वाली बात है कि उन्हें इस दीवाली जिंदगी सवरने का तोहफा मिल रहा है। क्योंकि ओडिशा सरकार करीब 57000 अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान कर दिया है। ओडिशा प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ-साथ राज्य की नौकरियों के लिए संविदात्मक भर्ती को समाप्त करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में संविदा रोजगार व्यवस्था को हमेशा के लिए बंद करने का फेसला लिया गया है।






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.