Magarmach Ka Video – आपने कई जानवरों की आवाजें सुनी होगी कई जानवरों की आवाजें काफी प्यारी होती है और कई जानवर की आवाज काफी डराने वाली होती है। आपने सामने से या फिर टीवी मोबाइल के माध्यम से तो कई सारे जानवरों की आवाजें सुनी होगी जैसे शेर की दहाड़, कोयल की सुरीली आवाज और भी जानवर की आवाजें आपने जरूर सुनी है लेकिन क्या कभी आपने मगरमच्छ की आवाज सुनी है अगर नहीं तो आज हम आपको सुनाने वाले है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो(Magarmach Ka Video) वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक महिला मगरमच्छ के केज के पास आती है मगरमच्छ से पूछती है कि क्या वो भूखा है? वो ऐसा कई बार कहती है और आखिर में मगरमच्छ आवाज के इशारे से हां करता है.
मगरमच्छ ने दिया जवाब(Magarmach Ka Video)
सामने आया वीडियो किसी एनिमल हाउस का मालूम होता है. इसमें केयर टेकर एक महिला है. मालूम होता है कि मगरमच्छ को भूखा देख महिला उसके पास पहुंची और बात करने की कोशिश की. महिला मगरमच्छ से पूछती है कि क्या वो भूखा है? वो ऐसा कई बार कहती है और आखिर में मगरमच्छ आवाज के इशारे से हां करता है. हैरानी की बात है कि मगरमच्छ की आवाज किसी शेर की दहाड़ने से मिलती हुई लगती है. ऐसी आवाज जो किसी को भी हिलाकर रख देगी.
मगरमच्छ की आवाज से जुड़ा ये वीडियो(Magarmach Ka Video) लोगों को खासा पसंद आया है. इसे अभी तक एक लाख से ज्यादा व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. वीडियो(Magarmach Ka Video) इंस्टाग्राम पर thereptilezoo नाम के पेज अपलोड किया गया है.
Source – Internet