Disha Patni: ने भी लहंगे में दिखाया बेहद बोल्ड लुक, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी तस्वीर, देखकर फैंस बोले wow! Disha Patani की फिटनेस के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उनकी एक झलक के लिए आज लोग बेताब हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं।
Disha Patni का लुक देख फैन्स के छूटे पसीने Seeing Disha Patni’s look, fans broke down in sweat
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/1210009-1259539021074068677818988811545526693386686n-1-1024x1024.webp)
Disha Patni का लुक देख फैन्स के छूटे पसीने टाइगर को फिर से होने लगा दिशा से प्यार,दिशा अब खा रही भाव
Disha Patani अपनी फिटनेस के लिए है काफी मशहूर Disha Patani is quite famous for her fitness
अभिनेत्री दिशा पटानी अब तक अपनी झोली में ढेर सारी हिट फिल्में जमा नहीं कर पाई हैं, लेकिन उन्होंने दुनिया भर के लोगों पर अपने अंदाज का जादू चलाया है। उनके स्टाइल के साथ-साथ लोग उनकी फिटनेस के कायल हैं। अक्सर उनके इंस्टाग्राम पर उनके फोटोशूट, फिल्मों और वर्कआउट की झलकियां देखने को मिलती हैं।
टाइगर को फिर से होने लगा दिशा से प्यार,दिशा अब खा रही भाव Tiger started falling in love with Disha again, Disha is now eating
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/e62f587f82f30f71ba215cb0c019d3c11658584299_original.webp)
Disha Patani ने किया सिजलिंग फोटोशूट Disha Patani did a sizzling photoshoot
अब दिशा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने फैंस को दिखाई हैं। इन फोटोज में वह गोल्डन लहंगा पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस देसी अवतार को भी बेहद बोल्ड अंदाज में कैरी किया है। उन्होंने पिंकिश मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और वेवी टच के साथ अपने बालों को खुला रखा। इस दौरान दिशा ने मैचिंग हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। इस लुक में वह बेहद हॉट लग रही हैं।
टाइगर को फिर से होने लगा दिशा से प्यार,दिशा अब खा रही भाव Tiger started falling in love with Disha again, Disha is now eating
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/disha-patani-raises-temperature-in-latest-bold-snap-1641480924-6623.jpg)
Disha Patani ने लहंगा पहन के दिखाया अपना बोल्ड लुक देखकर लोग हुए हैरान
Disha Patani के इस अंदाज के दीवाने हैं फैन्स
दिशा के अंदाज पर फैन्स मर चुके हैं। लोगों ने एक के बाद एक उनकी तारीफ करते हुए कई कमेंट्स किए हैं। चंद मिनटों में ही उनकी इन फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं। दिशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।
टाइगर को फिर से होने लगा दिशा से प्यार,दिशा अब खा रही भाव Tiger started falling in love with Disha again, Disha is now eating
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/Disha-Patani-Birthday-16550840513x2-1-1024x683.jpg)
काफी फिल्मो में काम कर रही है दिशा पटानी Disha Patani is working in many films
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज हुई है। अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘वॉरियर’, ‘कटीना’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आएंगी।