Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai ने लांच की एक अपनी दमदार कार कीमत भी कम।

By
On:

अगर आप कोई कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है इसे आप बेहद सस्ते में अपने घर लेकर आ सकते हैं आइए जानते हैं इस कार के बारे में और इसकी खासियत के बारे में।

Hyundai ने लांच की एक अपनी दमदार कार कीमत भी कम।

नई दिल्ली : हुंडई ने आज इंतजार खत्म करते हुए भारत में नई Venue N Line SUV को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट N6 और N8 में पेश किया गया। N6 की कीमत 12.16 लाख (एक्स-शोरूम) और N8 की कीमत 13.15 लाख (एक्स-शोरूम) है।

 इसके दोनों वेरिएंट के डूअल टोन मॉडल भी है जिनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन की बुकिंग पिछले महीने 20000 रुपये के साथ शुरू हो चुकी है।

Venue N Line इंजन

हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो GDI इंजन है, जो 118bhp और 172nm का टॉर्क पावर जनरेट सकता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन सेकेंड जनरेशन के 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है।

 Venue N Line फीचर्स

हुंडई वेन्यू एन लाइन में रूफ रेल, बम्पर फेंडर और साइड सिल्स पर डार्क क्रोम ग्रिल, रूफ स्पॉइलर, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए है। इसके इंटीरियर में लाल कलर के साथ all-black interior थीम देखने को मिल जाती है।

डई वेन्यू एन लाइन में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ लेदर की सीटें दी गई है। इसके अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन ड्राइविंग मोड, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट, ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट और रेड एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एंड्रॉइड ऑटो और चार डिस्क ब्रेक सेटअप जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

 Venue N Line वेरिएंट और कीमत

हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी, कीमत 12.16 लाख,  हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी डुअल-टोन, कीमत 12.31 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी कीमत 13.15 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी डुअल-टोन कीमत 13.30 लाख। उपर दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News