खबरवाणी
गंदगी की शिकायत करने पहुंचे 74 वर्षीय बुजुर्ग को नगर परिषद उपयंत्री ने दी एफआईआर की धमकी
नाली तुड़वाने के बाद गंदा पानी घर के पास किया डंप, शिकायत पर भड़के उपयंत्री
40 साल पुरानी नाली तोड़ने का मामला,नगर परिषद आठनेर में मनमानी का आरोप
बैतूल। नगर परिषद आठनेर में गंदगी और अव्यवस्थित नाली निर्माण से परेशान एक 74 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा शिकायत करना उल्टा उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। भगवती नगर आठनेर निवासी साहेबराव मगरदे ने थाना प्रभारी आठनेर को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत आठनेर में कार्यरत उपयंत्री श्री भिकोंडे द्वारा लगभग 40 वर्ष पुरानी नाली तुड़वा दी गई और नाली का गंदा पानी उनके घर के पास डंप कर दिया गया, जिससे भारी मात्रा में गंदा पानी जमा हो गया है। इसके कारण मच्छरों की भरमार हो गई है, कीड़े उत्पन्न होकर रसोई तक पहुंच रहे हैं और बदबू से आसपास के लोग भी परेशान हैं।
आवेदक साहेबराव मगरदे का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित विभाग को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे इस विषय में नगर पंचायत के मुख्य नगर परिषद अधिकारी से मिलने पहुंचे, जहां उपयंत्री श्री भिकोंडे कार्यालय परिसर में ही मौजूद थे। आरोप है कि साहेबराव मगरदे को देखते ही उपयंत्री नाराज हो गए और उनके खिलाफ आवेदन देने को लेकर गाली-गलौच करने लगे तथा 181 पर की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।
शिकायतकर्ता साहेबराव मगरदे ने बताया वे गायत्री परिवार में तहसील समन्वयक का दायित्व निभा रहे हैं। उन्हें धमकाया गया कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर एफआईआर करवाई जाएगी। बुजुर्ग का कहना है कि शिकायत करना उनका अधिकार है, लेकिन नगर परिषद कर्मचारी द्वारा उन्हें डराने और दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।





