Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pixel जनवरी 2026 अपडेट बना सिरदर्द, Wi-Fi और Bluetooth ने किया काम करना बंद

By
On:

Google Pixel के जनवरी 2026 अपडेट के बाद यूजर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई Pixel स्मार्टफोन में अपडेट के बाद Wi-Fi और Bluetooth जैसी जरूरी कनेक्टिविटी पूरी तरह फेल हो गई है। शुरुआत में यह अपडेट सामान्य लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे ज्यादा डिवाइस पर पहुंचा, यूजर्स की शिकायतें सामने आने लगीं। कई लोगों का कहना है कि फोन के सबसे जरूरी फीचर अचानक गायब हो गए हैं।

Wi-Fi और Bluetooth पूरी तरह हुए गायब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई Pixel यूजर्स के फोन में Wi-Fi का ऑप्शन ही नजर नहीं आ रहा है। नेटवर्क स्कैन तक काम नहीं कर रहा। वहीं Bluetooth ऑन ही नहीं हो पा रहा, जिससे वायरलेस ईयरबड्स, कार कनेक्टिविटी और स्मार्ट डिवाइस बेकार हो गए हैं। Reddit और Google सपोर्ट फोरम पर इस समस्या को लेकर यूजर्स का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

कौन-कौन से Pixel मॉडल प्रभावित

यह दिक्कत सभी Pixel फोन में नहीं है, लेकिन नए और महंगे मॉडल ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। इनमें Pixel 8 Pro, Pixel 9 Pro, Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं। कुछ यूजर्स ने Wi-Fi और Bluetooth के अलावा कैमरा न चलने, Settings सर्च के खराब होने, Network & Internet पेज न खुलने और फोन के idle रहने पर बैटरी तेजी से खत्म होने जैसी शिकायतें भी की हैं।

आम समाधान भी नहीं आ रहे काम

सबसे चिंता की बात यह है कि फोन रीस्टार्ट करना, नेटवर्क सेटिंग रीसेट करना, सेफ मोड में बूट करना या फैक्ट्री रिसेट जैसे आम उपाय भी इस समस्या को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स का दावा है कि कंप्यूटर की मदद से लेटेस्ट पब्लिक बिल्ड दोबारा इंस्टॉल करने से दिक्कत दूर हुई, लेकिन यह तरीका हर यूजर के लिए आसान नहीं है।

Read Also:Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar Last Social Media Post: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आखिरी इमोशनल पोस्ट

Google की प्रतिक्रिया और यूजर्स के लिए सलाह

Google ने X (पहले Twitter) पर इन शिकायतों को स्वीकार जरूर किया है और प्रभावित यूजर्स को सपोर्ट से संपर्क करने की सलाह दी है। हालांकि, अब तक न तो समस्या की असली वजह बताई गई है और न ही किसी फिक्स की टाइमलाइन साझा की गई है। ऐसे में जिन यूजर्स ने अभी तक जनवरी 2026 का अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, उनके लिए फिलहाल अपडेट टालना समझदारी भरा कदम हो सकता है।
गौरतलब है कि यह अपडेट नए फीचर्स नहीं, बल्कि बग फिक्स और परफॉर्मेंस सुधार के लिए लाया गया था, लेकिन अब यही अपडेट कई यूजर्स के लिए नई मुसीबत बनता दिख रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News