Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone खरीदने का सबसे बढ़िया मौका, Vijay Sales Apple Days Sale में जबरदस्त ऑफर

By
On:

अगर आप काफी समय से iPhone या कोई Apple प्रोडक्ट खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो अब सही वक्त आ गया है। Vijay Sales Apple Days Sale शुरू हो चुकी है, जिसमें iPhone से लेकर MacBook और iPad तक पर भारी छूट दी जा रही है। यह सेल 4 जनवरी 2026 तक चलेगी, यानी सीमित समय के लिए शानदार डील्स का मौका है।

सिर्फ 45,990 रुपये में मिल रहा है iPhone 15

इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण है iPhone 15, जो अब बेहद किफायती दाम में मिल रहा है।
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 51,490 रुपये है। लेकिन Apple Days Sale के दौरान
HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 3,500 रुपये की सीधी छूट मिल रही है।
इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
इन सभी ऑफर्स के बाद iPhone 15 को आप सिर्फ 45,990 रुपये में घर ला सकते हैं।

MacBook Air पर सीधी 10,000 रुपये की छूट

अगर आप नया MacBook Air लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए भी फायदेमंद है।
Apple MacBook Air M4 चिप वाले मॉडल पर सीधी 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
यह ऑफर IDFC First Bank कार्ड से भुगतान पर लागू है।
डिस्काउंट के बाद MacBook Air की कीमत 89,990 रुपये रह जाती है, जो अपने आप में शानदार डील है।

iPad और iPhone 16e पर भी दमदार ऑफर

Vijay Sales की इस सेल में सिर्फ iPhone 15 ही नहीं, बल्कि अन्य प्रोडक्ट्स पर भी बढ़िया छूट है।
Apple iPad 11th Gen 2025 WiFi वेरिएंट पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है।
इसके बाद इसकी कीमत 30,190 रुपये हो जाती है।
वहीं iPhone 16e की शुरुआती कीमत 50,990 रुपये है, जिस पर 4,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है।

नए iPhone 17 पर भी भारी बचत का मौका

अगर आप लेटेस्ट iPhone लेना चाहते हैं, तो iPhone 17 पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है।
इस फोन पर 10,000 रुपये तक की छूट और 3,000 रुपये का रिवॉर्ड दिया जा रहा है।
इन ऑफर्स के बाद iPhone 17 की कीमत 69,900 रुपये रह जाती है।
iPhone 17 Pro पर भी 4,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Read Also:Apple Shopping Bonanza Sale: iPhone 17 से लेकर MacBook तक भारी छूट का मौका

एक्सचेंज ऑफर से और सस्ता पड़ेगा सौदा

इस सेल में एक्सचेंज का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
आप अपना पुराना फोन या लैपटॉप एक्सचेंज करके अतिरिक्त बोनस पा सकते हैं, जिससे कीमत और कम हो जाएगी।
Vijay Sales की Apple Days Sale 28 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक चलेगी।
अगर आप Apple प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से जाने न दें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News