Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2026 में Maruti Suzuki मचाएगी तहलका, इलेक्ट्रिक SUV से लेकर MPV तक होंगी 4 बड़ी लॉन्च

By
On:

साल 2026 Maruti Suzuki के लिए बेहद खास रहने वाला है। कंपनी नए साल की शुरुआत अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e Vitara के साथ करेगी। यह गाड़ी सीधे Hyundai Creta Electric को टक्कर देगी। Maruti e Vitara दो वेरिएंट में आएगी। एक में 49 kWh की बैटरी और 142 bhp मोटर मिलेगी, जबकि दूसरे में 61 kWh की बड़ी बैटरी और 172 bhp की पावर होगी। बड़ा बैटरी पैक करीब 543 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।

फीचर्स और सेफ्टी में भी दमदार होगी e Vitara

Maruti e Vitara फीचर्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहने वाली। इसमें 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 40:20:40 स्प्लिट रियर सीट्स और Infinity by Harman साउंड सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग और Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी। हालांकि, पैनोरमिक सनरूफ का न होना कुछ ग्राहकों को थोड़ा खल सकता है।

2026 की दूसरी छमाही में आएगी नई Brezza Facelift

2026 की दूसरी तिमाही के अंत तक Maruti Brezza Facelift लॉन्च हो सकती है। इस SUV में नए डिजाइन वाले बंपर, नए 16-इंच अलॉय व्हील और फ्रेश कलर ऑप्शन मिलेंगे। केबिन में 10.1 इंच डिजिटल डिस्प्ले और वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इंजन और गियरबॉक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

Fronx Flex-Fuel: भविष्य के फ्यूल की तैयारी

Maruti Suzuki साल 2026 के दूसरे हिस्से में Fronx Flex-Fuel वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। यह कार E85 यानी 85% एथनॉल और पेट्रोल के मिश्रण पर चलने में सक्षम होगी। सरकार 2030 तक देशभर में E30 पेट्रोल लागू करने की तैयारी कर रही है और Maruti पहले से ही इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

Read Also:पूर्व पंजाब IG अमर सिंह चहल कैसे ठगों के जाल में फंसे? 12 पन्नों के सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा

साल के अंत में आएगी नई इलेक्ट्रिक MPV

2026 के आखिर तक Maruti Suzuki अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है, जो एक इलेक्ट्रिक MPV होगी। इसे e Vitara प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और कंपनी के अंदर इसे YMC कोडनेम दिया गया है। यह MPV सीधे Kia Carens Clavis Electric को चुनौती दे सकती है। इसकी संभावित रेंज करीब 500 किमी तक हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News