Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA: मैच शुरू होते ही बना शर्मनाक रिकॉर्ड! रोहित–गिल के बाद अब KL राहुल भी नाकाम

By
On:

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के नियमित कप्तान इस मैच में नहीं खेल रहे। SA की कमान टेंबा बावुमा की जगह एडेन मार्करम संभाल रहे हैं, जबकि भारत की तरफ से शुबमन गिल की जगह KL राहुल कप्तानी कर रहे हैं।
लेकिन जैसे ही दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, टीम इंडिया ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टॉस पर Team India की बदकिस्मती जारी

भारत ने इस मैच के साथ ही ODI क्रिकेट में लगातार 19वां टॉस गंवा दिया है। यह रिकॉर्ड वाकई हैरान करने वाला है और विश्व कप 2023 फाइनल से शुरू हुआ था। इसके बाद चाहे रोहित शर्मा कप्तान हों या शुबमन गिल, या अब KL राहुल — हर किसी के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार टॉस हारती आ रही है।
यह आंकड़ा बताता है कि टीम इंडिया टॉस के मामले में किस तरह की बुरी फॉर्म से गुजर रही है।

तीन मैच – तीन कप्तान, फिर भी टॉस नहीं जीता

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में भारत के तीन अलग–अलग कप्तान रहे और तीनों मैचों में टॉस हाथ से निकल गया।
पहले टेस्ट में कप्तानी शुबमन गिल ने की।
दूसरे टेस्ट में नेतृत्व किया ऋषभ पंत ने।
और अब इस वनडे में KL राहुल।
लेकिन नतीजा एक ही — टॉस हार!

टॉस हारने से Team India को बड़ा नुकसान

लगातार टॉस हारना भारत के लिए ODI और टेस्ट दोनों में काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है।

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली ODI सीरीज भारत 2-1 से हार चुका है।
  • वहीं टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से करारी शिकस्त दी।

टॉस हारने का असर पिच की कंडीशन, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर दिख जाता है। यही वजह है कि टीम इंडिया को जल्दी ही इस बदकिस्मती वाली लकीर को तोड़ना होगा।

Read Also:Mahindra XEV 9S: भारत की नई 7-Seater Electric SUV, जानें टॉप 5 झकास फीचर्स

अगला मुकाबला रायपुर में – क्या टूटेगा सिलसिला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या KL राहुल या टीम इंडिया इस बार टॉस जीतकर इस शर्मनाक रिकॉर्ड को खत्म कर पाएंगे या नहीं।
फैंस की उम्मीदें टीम से बहुत हैं और सभी चाहते हैं कि टॉस की यह हारती कड़ी अब यहीं खत्म हो।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News